नई दिल्ली: पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास (स्वतंत्र प्रभार) प्रधानमंत्री कार्यालय, कार्मिक, लोक शिकायत एवं पेंशन, परमाणु ऊर्जा विभाग, अंतरिक्ष विभाग के लिए राज्य के केन्द्रीय मंत्री डॉ. जितेन्द्र सिंह ने आईएमएस स्वास्थ्य कौशल विकास केन्द्र का उद्घाटन किया।
उन्होंने कहा कि भारतीय युवा दुनियां में सर्वश्रेष्ठ है और अपने लिए एक मुकाम बनाने में दक्ष हैं, चाहें वे अपने देश में हो या विदेश में। युवाओं के लिए ‘उड़ान’ नामक केन्द्र का उद्देश्य केन्द्र सरकार के सक्रिय सहयोग से जम्मू कश्मीर के युवाओं को सशक्त बनाना है।
डॉ. जितेन्द्र सिंह ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के ‘स्किल इंडिया’ मिशन का हवाला देते हुए कहा कि शिक्षित बेरोजगारों की संख्या में बढ़ोतरी का जवाब है कि उनका केन्द्र सरकार की कौशल विकास योजना के लिए इस्तेमाल हो और इस संदर्भ में उन्होंने ‘उड़ान’ और आईएमएस हेल्थ जैसी एजेंसियों के जरिये निजी सार्वजनिक भागीदारी जैसी पहलों की सराहना की।
डॉ. जितेन्द्र सिंह ने अपने चुनाव क्षेत्र डोडा जिले में स्वैच्छिक आधार पर उनके द्वारा हाल ही में शुरू की गई मौजूदा कौशल प्रशिक्षण योजना का जिक्र किया, जिसका विशिष्ट लक्ष्य युवाओं को उस प्रकार के कौशल का प्रशिक्षण देना है, जो उन्हें स्थानीय रूप से रोजगार दिला सके। उन्होंने कहा कि इसे ध्यान में रखते हुए डोडा में शुरू किया गया कौशल विकास कार्यक्रम स्थानीय सर्वे एवं मानचित्र निर्माण में प्रशिक्षण मुहैया करेगा, जिससे इन युवकों को जिले में चल रहे विभिन्न पन बिजली एवं बिजली परियोजनाओं में रोजगार प्राप्त हो सकें।