पानीपत: अंतरराष्ट्रीय शूटर मनु भाकर ने शुक्रवार को हरियाणा की स्पोर्ट्स पॉलिसी पर सवाल खड़ा किया। उन्होंने ट्वीट कर ल मंत्री अनिल विज से पूछा है कि यूथ ओलंपिक में मेडल जीतने पर सरकार ने उन्हें 2 करोड़ रुपए देने की घोषणा की थी, यह जुमला था या सच्चाई है?
27 दिसंबर को सरकार ने नोटिफिकेशन जारी कर कहा है कि यूथ ओलंपिक में मेडल जीतने वाले खिलाड़ी को सरकार 1 करोड़ रुपए देगी। खेल मंत्री अनिल विज ने कहा कि नियम के मुताबिक जो राशि होगी, वो दी जाएगी। पुरानी सरकारों में अपने चहेतों को मन मुताबिक इनामी राशि बांट दी जाती थी।
Sir Please confirm if it is correct… Or just Jumla… @anilvijminister pic.twitter.com/AtxpLKBSYV
— Manu Bhaker (@realmanubhaker) January 4, 2019