देहरादून: श्री अशोक कुमार, महानिदेशक, अपराध एवं कानून व्यवस्था, उत्तराखण्ड ने प्रदेश में बाहरी संदिग्ध व्यक्तियों के सत्यापन कराये जाने हेतु दिनांक15 जनवरी 2019 से दिनांक 14 फरवरी 2019 तक एक माह का विशेष अभियान चलाने के निर्देश सभी जनपद प्रभारियों को दिये हैं।
श्री अशोक कुमार ने बताया कि सभी जनपद प्रभारियों को अभियान के दौरान विशेषकर आपराधिक किस्म के संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान करने तथा उनका विशेष वाहक के माध्यम से मूल निवास से सत्यापन कराया जाने। बांग्लादेशियों की पहचान होने पर तत्काल नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही की जाने। अभियान के दौरान शालीनता का परिचय दिये जाने, किसी को अनावश्यक परेशान न किये जाने के निर्देश जारी किये गये हैं। अभियान की जनपद प्रभारियों द्वारा साप्ताहिक समीक्षा की जाये।
श्री अशोक कुमार, महानिदेशक, अपराध एवं कानून व्यवस्था, उत्तराखण्ड द्वारा समस्त जनपद प्रभारियों को व्यक्तिगत रूचि लेते हुए उक्त अभियान को सफल बनाये जाने हेतु निर्देशित किया गया है।