लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारण्टी योजना के अन्तर्गत सृजित परिसम्पत्तियों की जियो टैगिंग करायी जा रही है। इस दिशा में अब तक कुल लक्षित 53.71 लाख परिसम्पत्तियों के सापेक्ष 46.37 लाख परिसम्पत्तियों को जियो टैग कर लिया गया है।
ग्राम्य विकास विभाग से प्राप्त सूचना के अनुसार मनरेगा योजना में पंजीकृत कुल 104.26 लाख क्रियाशील श्रमिकों में से 94 प्रतिशत श्रमिकों का आधार विवरण मनरेगा साफ्ट पर दर्ज कराते हुए 68.40 लाख श्रमिकों को एबीपीएस आधार बेस्ड पेमेंट सिस्टम से जोड़ा गया है।