देहरादून: फार्मा सिटी, सेलाकुई में प्रदेश के विभिन्न जिलों में बनने जा रहे ईएसआई अस्पतालों का भूमि पूजन केंद्रीय श्रम व रोजगार राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) बंडारू दत्तात्रेय व मुख्यमंत्री हरीश रावत की उपस्थिति में किया गया। ईएसआई अस्पताल तरला नागल (देहरादून), रूद्रपुर व सिडकुल (हरिद्वार) में बनाए जाने हैं
जबकि सेलाकुई (देहरादून) में ईएसआईसी शाखा कार्यालय व ईएसआई औषधालय का निर्माण होना है। केंद्रीय मंत्री श्री दत्तात्रेय ने कहा कि प्रदेश में ईएसआई की डिस्पेंसरियों को 10 बिस्तर के अस्पताल में अपग्रेड किया जाएगा। यदि काशीपुर में श्रमिकों की संख्या मानकों के अनुरूप पाई जाती है तो वहां 50 बिस्तर के ईएसआई का अस्पताल को मंजूरी दी जाएगी। उन्होंने कहा कि ईएसआई में आईपी(पदेनतमक चमतेवद) को वीआईपी की तरह ट्रीट किया जाना चाहिए।
मुख्यमंत्री हरीश रावत ने देहरादून, रूद्रपुर व हरिद्वार में ईएसआई अस्पतालों की मंजूरी पर केंद्रीय मंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि काशीपुर में श्रमिकों की संख्या को देखते हुए वहां के लिए भी 100 बिस्तर के ईएसआई अस्पताल की मंजूरी दी जाए। इसी प्रकार भगवानपुर, रूड़की, लक्सर, झबरेड़ा व सभी जिला मुख्यालयों में कम से कम डिस्पेंसरी तो खोली ही जाए। मुख्यमंत्री श्री रावत ने आज भूमि पूजन किए गए ईएसआई अस्पतालों व डिस्पेंसरी का निर्माण शीघ्र किए जाने के निर्देश संबंधित कार्यदायी संस्था को दिए। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार प्रयास कर रही है कि अधिक से अधिक श्रमिकों को ईएसआई के तहत लाया जा सके।