मुंबई: कंगना रनौत की फिल्म ‘मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी’ अगले हफ्ते रिलीज होगी। झांसी की रानी की वीरता की कहानी पर बेस्ड इस फिल्म का फैन्स इंतजार कर रहे हैं। रिलीज से पहले राष्ट्रपति भवन में फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग की गई। इस दौरान वहां बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी भी मौजूद थे।
शुक्रवार को राष्ट्रपति भवन के सांस्कृतिक केंद्र में फिल्म की स्क्रीनिंग की गई। इस दौरान कंगना रनौत, प्रसून जोशी के साथ फिल्म की कास्ट और क्रू भी मौजूद थी। राष्ट्रपति ने ट्विटर पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं।
इससे पहले कंगना ने कहा था कि राष्ट्रपति को फिल्म दिखाने के लिए वह काफी एक्साइटेड हैं। बता दें कि झांसी की रानी लक्ष्मीबाई पर बेस्ड यह फिल्म 25 जनवरी को रिलीज हो रही है। इस फिल्म के लिए कंगना के साथ ही पूरी टीम काफी एक्साइटेड नजर आ रही है।
हाल ही में करणी सेना के विरोध पर भी कंगना ने मुंहतोड़ जवाब दिया है। करणी सेना ने धमकी दी थी कि अगर फिल्म में कुछ आपत्तिजनक हुआ तो एक बार फिर से ‘पद्मावत’ जैसा विरोध देखने को मिलेगा। इसपर कंगना ने कहा कि वह खुद एक राजपूत हैं और अगर करणी सेना ने उन्हें परेशान किया तो वह भी उनको नहीं छोड़ेंगी।