16.3 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

धारचूला में जनता की समस्याओं को सुनते हुए मुख्यमंत्री हरीश रावत

उत्तराखंड
पिथौरागढ़/देहरादून: मुख्यमंत्री हरीश रावत अपने एक दिवसीय भ्रमण पर जनपद पिथौरागढ़ के धारचूला पहुंचे जहां उन्होंने स्टेडियम मैंदान में पहुंचकर कांग्रेस पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की।

तत्पश्चात् मुख्यमंत्री द्वारा स्टेडियम मैंदान में 1 अरब 43 करोड़ 3 लाख 25 हजार रूपये की योजनाओं का शिलान्यास किया तथा 18 करोड़ 92 लाख 39 हजार रूपये की लागत की योजनाओं का लोकापर्ण किया जिसमें कुल 40 योजनायें है।  जिसमें राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान सैणराथी का लोकार्पण, योजना की लागत 62.43 लाख रू0, राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान नामिक का लोकार्पण,योजना की लागत 67.46 लाख रू0, धारचूला में काली नदी के दायें पाश्र्व पर स्थित बलुवाकोट के कस्बे की सुरक्षा हेतु बाढ़ सुरक्षा योजनान का लोकार्पण, योजना की लागत 906.89 लाख रू0, धारचूला में काली नदी के दायें पाश्र्व पर स्थित ग्राम नया बस्ती सीपू तल्ला की सुरक्षा हेतु बाढ़ सुरक्षा योजना का लोकार्पण, योजना की लागत 400.27 लाख रू0, मुनस्यारी में भुजगड़ नदी के बायें पाश्र्व स्थित बांसबगड़ की सुरक्षा योजना, 369.27 लाख रू0,  तथा 86 लाख 25 हजार की लागत से नाबार्ड वित्त पोषित योजनान्तर्गत मुनस्यारी के डंडाधार बैण्ड से ग्राम पापड़ी तक मोटरमार्ग निर्माण की कुल 6 योजनाओं का लोकार्पण तथा सौसा सिर्दाग सिर्खा मोटर मार्ग योजना का शिलान्यास, योजना की लागत 550.17 लाख रू0, फुलतड़ी से फुलतड़ी धुरा रोजीबंगा मोटर मार्ग का शिलान्यास, योजना की लागत 748.28 लाख रू0, बगीचा सिन्याखोला मोटर मार्ग का शिलान्यास, योजना की लागत 1053.07 लाख रू0, कालिका से बजानी मोटर मार्ग का शिलान्यास, योजना की लागत 432.39 लाख रू0, गलाती से रमतोली धामीगांव मोटर मार्ग का शिलान्यास योजना की लागत 487.37 लाख रू0, जौलजीबी मुनस्यारी मोटर मार्ग(बंगापानी से जाराजिबली) का शिलान्यास, योजना की लागत 1463.35 लाख रू0, सोबला से उमचिया मोटर मार्ग का पुननिर्माण शिलान्यास, योजना की लागत 1250.47 लाख रू0, इसके अतिरिक्त बलुवाकोट-पैयापौड़ी मोटर मार्ग का पुननिर्माण/शिलान्यास, योजना की लागत 264.54 लाख रू0, जैती-बर्नियागांव मोटर मार्ग का पुननिर्माण/शिलान्यास, योजना की लागत 257.65 लाख रू0, मुनस्यारी-डंाडाधार मोटर मार्ग का पुननिर्माण/शिलान्यास, योजना की लागत 183.75 लाख रू0, इसके अतिरिक्त पर्यटक आवास गृह विर्थी का निर्माण/शिलान्यास, योजना की लागत 1036.71 लाख रू़0, पर्यटक आवास गृह मुनस्यारी का निर्माण/शिलान्यास, योजना की लागत 1275 लाख रू0, सीडकुल मुनस्यारी का निर्माण/शिलान्यास, योजना की लागत 609.24 लाख रू0, इसके अतिरिक्त नगर पंचायत मुनस्यारी के आन्तरिक मार्गों के पुर्नस्थापना का कार्य 6.25 किमी0, योजना की लागत 477.00 लाख रू0, इसके अतिरिक्त बांसबगड-नाचनी पेयजल का शिलान्यास, योजना की लागत 220.00 लाख रू0, सुवा पेयजल योजना का शिलान्यास, योजना की लागत 133.00 लाख रू0, इसके अतिरिक्त मुनस्यारी लैम्पस में गोदाम निर्माण का शिलान्यास, योजना की लागत 20.00 लाख रू0, धापा में लैम्पस लि0 का निर्माण/शिलान्यास , योजना की लागत 10.00 लाख रू0, इसके अतिरिक्त  बोरागांव अनु0 जा0 बस्ती में बारातघर निर्माण/शिलान्यास, योजना की लागत 28.90 लाख रू0, चरखम अनु0 जा0 बस्ती में बारातघर निर्माण/शिलान्यास, योजना की लागत 29.90 लाख रू0, वर्नियागांव अनु0 जा0 बस्ती में बारातघर निर्माण/शिलान्यास, योजना की लागत 27.90 लाख रू0, मल्ला भैंसकोट अनु0 जा0 बस्ती में बारातघर निर्माण, योजना की लागत 29.28 लाख रू0, ग्राम सोड अनु0 जा0 बस्ती में बारातघर निर्माण/शिलान्यास, योजना की लागत 30.02 लाख रू0, कोटा अनु0 जा0 बस्ती में बारातघर निर्माण, योजना की लागत 29.64 लाख रू0, निगालपानी धारचूला अनु0 जा0 बस्ती में बारातघर निर्माण/शिलान्यास, योजना की लागत 27.14 लाख रू0, पांगू अनु0 जा0 बस्ती में बारातघर निर्माण/शिलान्यास, योजना की लागत 29.83 लाख रू0, चामी मेतली अनु0 जा0 बस्ती में बारातघर निर्माण/शिलान्यास, योजना की लागत 27.24 लाख रू0, छलामछिलासों अनु0 जा0 बस्ती में बारातघर निर्माण/शिलान्यास, योजना की लागत 29.83 लाख रू0, इसके अतिरिक्त  स्यांकुरी धामीगांव मोटर मार्ग का शिलान्यास, योजना की लागत 524.60 लाख रू0, ऐलागाड़ जुम्मा मोटरमार्ग का शिलान्यास, योजना की लागत 923.17 लाख रू0, टनकपुर तवाघाट से रांथी मोटर मार्ग का शिलान्यास, योजना की लागत 1338.40 लाख रू0, घट्टाबगड़ तांकुला मोटर मार्ग का शिलान्यास, योजना की लागत 205.77 लाख रू0, छिरकिला जम्कु मोटरमार्ग का शिलान्यास, योजना की लागत 597.71 लाख रू0 एवं गस्कू जिमाकी(जयकोट) से कुरीला मोटर मार्ग का शिलान्यास, योजना की लागत 1626.22 लाख रू0, टी0एस0पी0 के अंतर्गत मदकोट बोना गांव के अंतर्गत मोटर मार्ग का अवशेष कार्य लागत 3 करोड़ 35 लाख 35 हजार, टी0एस0पी0 के अंतर्गत मदकोट बसंतकोट मोटरमार्ग का अवशेष कार्य, लागत 4 करोड़ 18 लाख 33 हजार तथा 4 करोड़ 92 लाख 98 हजार रू0 की लागत से बुयपातों मोटरमार्ग का निर्माण सहित कुल 40 योजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया गया।
  लोकार्पण एवं शिलान्यास करने के बाद मुख्यमंत्री ने सभा में उपस्थित जनता को संबोधित करते हुए सर्वप्रथम उपस्थित जनता का अभिवादन कर कहा कि प्रदेश के विकास हेतु अनेक ऐसी और परियोजनाओं को अधिक से अधिक शुरू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विकास हेतु धन आढ़े नही आने दिया जायेगा इसके अतिरिक्त उन्होंने कहा कि जो भी विकास कार्यों के शिलान्यास किये गये है उनका तत्समय निर्माण कार्य पूर्ण किया जायेगा।
इस अवसर पर वन विकास निगम के अध्यक्ष हरीश धामी, उत्तराखण्ड जनजाति परिषद के उपाध्यक्ष कैलाश रावत, अध्यक्ष जिला पंचायत प्रकाश जोशी, अध्यक्ष जिला पंचायत चंपावत खुशाल सिंह अधिकारी, विधायक पिथौरागढ़ मयूख महर, जिलाधिकारी पिथौरागढ़ सुशील कुमार, मुख्य विकास अधिकारी पिथौरागढ़ विनोद गोस्वामी, पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ रोशन लाल शर्मा, पुलिस अधीक्षक चम्पावत, डी0एस0 कुंवर, अपरजिलाधिकारी पिथौरागढ़ प्रंशात आर्या, प्रमुख धारचूला नेत्र सिंह कुवंर कांग्रेस जिलाध्यक्ष मुकेश पंत, विधायक धारचूला प्रतिनिधि हीरा चिराल, प्रमुख मुनस्यारी नरेन्द्र रावत, ऊर्जा सलाहकार समिति सुन्दर सिंह बतियाल, जिला पंचायत सदस्य नन्दा देवी, हेम चन्द्र खर्कवाल समेत विभिन्न जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक एवं विभागीय अधिकारी आदि उपस्थित थे।

Related posts

5 comments

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More