बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्री कैटरीना कैफ इन दिनों अपनी फिल्म भारत की शूटिंग में व्यस्त हैं. ऐसे में हाल ही में खबर आईं थी कि कैटरीना कैफ बहुत जल्द रोहित शेट्टी के साथ उनकी अगली फिल्म ‘सूर्यवंशी’ में अक्षय कुमार के साथ स्क्रीन साझा करते दिखाई देंगी. लेकिन कैटरीना ने फर्स्टपोस्ट के साथ अपनी खास बातचीत में इस खबर को अफवाह बताया है.
कैटरीना कैफ ने कहा ” नहीं, नहीं, मैंने ‘भारत’ के बाद अब तक कोई भी दूसरी फिल्म साइन नहीं की है. मैं केवल स्क्रिप्ट पढ़ रही हूं और सुन रही हूं.अभी मेरा ध्यान केवल ‘भारत’ पर है. ‘भारत’ में काफी मजबूत और मुख्य किरदार है. उन्होंने ने कहा कि वह इस फिल्म की सभी प्रकियों का भरपूर मजा ले रही हैं.” वाकई मजे तो कैटरीना खूब ले रही हैं. क्योंकि वहां वो क्रिकेट भी खूब खेलती हैं.
ऐसे में आज इस फिल्म भारत का पहला टीजर रिलीज किया गया है. जिसमें सलमान खान अपने बेहतरीन अंदाज में नजर आए हैं. आपको बता दें इस फिल्म के लिए कैटरीना कैफ इतने दिल से काम कर रही हैं. जिसके चलते उन्होंने अपनी फिल्म ‘एबीसीडी 3’ भी छोड़ दी है. वहीं अब फिल्म भारत इस साल ईद के मौके पर रिलीज होगी.