नयी दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को विभिन्न अवसरों पर मिले उपहारों की नीलामी के पहले दिन सफल करार हुये संस्कृति मंत्रालय ने रविवार को बताया कि छत्रपति शिवाजी महाराज की एक हजार रुपये की प्रतिमा 22 हजार रुपये में बिकी। प्रधानमंत्री को मिले कई उपहारों को यहाँ ‘नेशनल गैलरी ऑफ मॉडर्न आर्ट’ में नीलामी के लिए रखा गया है। सोमवार तक ऑफलाइन नीलामी चलेगी और उसके बाद भी नहीं बिक पाने वाले उपहारों के लिए 29 से 31 जनवरी तक डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यूडॉटपीएममोमेंटोजडॉटजीओवीडॉटइन पर ऑनलाइन नीलामी चलेगी।
संस्कृति मंत्रालय ने आज बताया कि प्रधानमंत्री को मिली एक हजार रुपये की छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा 22 हजार रुपये में बिकी। इसके अलावा गौतम बुद्ध की प्रतिमा, श्री मोदी पोर्टरेट, तस्वीरें और पेंटिंग, गोमुख की त्रिआयामी पेंटिंग, महात्मा बश्वेश्वर की प्रतिमा, स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा और चाँदी की परत चढ़ी शिवलिंग को भी अच्छी कीमत मिली। प्रधानमंत्री को मिली मूर्तियाँ, तस्वीरें, पेंटिंग और कुछ सामान जैसे अंगवस्त्रम्, शॉल, स्मारक सिक्के, पारंपरिक वाद्ययंत्र, टोपियाँ, पगड़ियाँ और जैकेट आदि को नीलामी के लिए रखा गया है। इससे प्राप्त पैसे नमामि गंगे परियोजना पर खर्च किये जाने हैं। रेल मंत्री पीयूष गोयल, भारतीय जनता पार्टी सांसद मनोज कुमार और मीनाक्षी लेखी भी आज पहले दिन नीलामी स्थल पर पहुँचे । रॉयल बुलेटिन