लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित मुख्यमंत्री आवास योजना, (ग्रामीण) के अन्तर्गत प्रदेश के विभिन्न जनपदों में प्राकृतिक आपदा, कालाजार, जे0ई0/ए0ई0एस0 से प्रभावित तथा वनटांगिया व मुसहर वर्ग के आवास विहीन या कच्चें तथा जर्जर आवास में निवास कर रहें 16716 लाभार्थियों के आवास निर्माण हेतु प्रथम किश्त की धनराशि जारी की जा चुकी है।
ग्राम्य विकास विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रदेश में कुष्ठ रोग से पीड़ित आवास विहीन परिवारों को भी लाभान्वित करने हेतु 3791 परिवारों की अब तक पहचान की जा चुकी है। राज्य सरकार द्वारा योजना को लागू करने के लिए 201.201 करोड़ रूपयें का प्रावधान चालू वित्तीय वर्ष में किया गया था, जिसके विपरीत पिछले माह तक 45.89 करोड़ रू0 की धनराशि व्यय की गयी है।
मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण के क्रियान्वयन के लिए हर स्तर पर पारदर्शिता तथा आवासों के निर्माण में सभी मानकांे का अनिवार्य रूप से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये है। किसी प्रकार की अनियमितता पाये जाने पर सम्बन्धित के खिलाफ कड़ी कारवाही किये जाने के भी निर्देश दिये गये है।