देहरादून: प्रदेश के शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने विधान सभा सभाकक्ष में अमृत योजना की बैठक की। बैठक में निदेशालय स्तर पर प्रत्येक 15 दिनों में समीक्षा करने के निर्देश दिये गये।
अमृत योजन के अन्तर्गत सड़क, सीवरेज, ड्रेनेज सिस्टम एवं पार्क, अर्बन ग्रीन स्पेश पार्क इत्यादि कार्य के अन्तर्गत नगरों का सौन्दर्यीकरण करना है। इस योजना के अन्तर्गत देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल, काशीपुर, रूद्रपुर, हल्द्वानी, रूड़की को रखा गया है। इस योजना के लिए कुल तीन चरणों के कार्य में 593 करोड़ रूपये के कार्य होने हैं तथा 121 करोड़ रूपये की धनराशि प्राप्त हो गई है। टेण्डर प्रक्रिया के बाद 20 प्रतिशत धनराशि केन्द्र सरकार से प्राप्त होगी अतिरिक्त प्राप्त होगी। बैठक में निर्देश दिया गया कि टेण्डर की प्रक्रिया को तेज किया जाए।
इस अवसर पर सचिव शहरी विकास शैलेश बगोली, अपर सचिव चन्द्रेश यादव, अपर निदेशक शहरी विकास उदय सिंह राणा, एम.एन.ए. देहरादून विनय शंकर पाण्डेय, एम.एन.ए. हरिद्वार आलोक कुमार पाण्डेय, एम.एन.ए. हल्द्वानी चन्द्र सिंह मर्तोलिया, मुख्य अभियन्ता पेयजल एन.एस.बिष्ट, ई.ई. काशीपुर डी.के. बंसल, आदि अधिकारी मौजूद थे।