लखनऊ: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने 24 विभागों में रिक्त कनिष्ठ सहायक के 3467 रिक्त पदों पर चयन हेतु सम्पन्न लिखित परीक्षा के आधार पर 25211 अभ्यर्थी टंकण परीक्षा हेतु अर्ह घोषित किया है।
टंकण परीक्षा हेतु अर्ह पाये गए 25211 अभ्यर्थियों में से अर्हकारी प्रकृति की हिन्दी व अंग्रेजी टंकण परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों के साक्षात्कार के उपरान्त अनारक्षित श्रेणी के 907, अनुसूचित जाति के 390, अनुसूचित जनजाति-21 एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के 898 कुल 2216 अभ्यर्थी ही चयन हेतु सफल हुए है।
यह जानकारी उ0प्र0 अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के सचिव ने दी। उन्होंने बताया कि कनिष्ठ सहायक (सामान्य चयन) परीक्षा-2015 के अंतर्गत विज्ञापित कनिष्ठ सहायक के पदों के सापेक्ष चयन हेतु सफल अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट http://upsssc.gov.in पर अपना चयन परिणाम देख सकते हैं।