नई दिल्ली: केन्द्र सरकार का जनवरी 2019 तक का मासिक लेखा सम्मिलित कर लिया गया है और उसकी रिपोर्टें प्रकाशित कर दी गई है। इसकी विशेषताएं नीचे दी गई हैं :
सरकार को जनवरी 2019 तक 12,30,737 करोड़ रुपये (कुल प्राप्तियों का समतुल्य आरई 18-19 का 67.52 प्रतिशत) प्राप्त हुए, जिसमें 10,19,288 करोड़ रुपये का राजस्व (केन्द्र का कुल), 1,62,126 करोड़ रुपये गैर-कर राजस्व और 49,323 करोड़ रुपये की गैर-ऋण पूंजीगत प्राप्तियां शामिल हैं। गैर-ऋण पूंजीगत प्राप्तियों में ऋणों की वसूली (13,717 करोड़ रुपये) और सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों का विनिवेश (35,606 करोड़ रुपये) शामिल हैं।
इस अवधि तक भारत सरकार द्वारा करों के हिस्से के अंतरण के रूप में राज्य सरकारों को 5,41,738 करोड़ रुपये हस्तांतरिक किए गए, जो पिछले वर्ष 2017-18 की इसी अवधि से 60,261 करोड़ रुपये अधिक है।
सरकार द्वारा किया गया कुल व्यय 20,01,582 करोड़ रुपये (कुल प्राप्तियों का समतुल्य आरई 18-19 का 81.46 प्रतिशत) है, जो राजस्व लेखे पर 17,71,851 करोड़ रुपये और पूंजीगत लेखे पर 2,29,731 करोड़ रुपये है। कुल राजस्व व्यय में से 4,63,325 करोड़ रुपये ब्याज भुगतानों और 2,59,900 करोड़ रुपये प्रमुख सब्सिडी के रूप में है।