अजय देवगन, माधुरी दीक्षित, अनिल कपूर मल्टीस्टारर फिल्म ‘टोटल
धमाल’ 9 दिन में 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो चुकी है. इस कॉमेडी फिल्म ने अपने पहले 3 दिन में ही 50 करोड से ज्यादा की कमाई की थी. यह फिल्म भले ही क्रिटिक्स की उम्मीदों पर न खरी उतरी हो लेकिन ऑडियंस का इस फिल्म को ढेर सारा प्यार मिला है. लोग इस फिल्म की पंचलाइन और इन स्टार्स की कॉमेडी को बहुत ज्यादा पसंद कर रहे हैं.
इस फिल्म ने अपने पहले दिन पर 16.50 करोड़ की कमाई की तो वही दूसरे दिन शनिवार को इस फिल्म ने 20.40 करोड़ की कुल कमाई की. कुल मिला कर इस फिल्म ने वीकेंड पर ही 62.40 करोड़ का टोटल कलेक्शन किया था. वीकेंड पर बॉक्स-ऑफिस पर कमाई करने के बाद वीकडे पर भी लोगो ने इस फिल्म को ढेर सारा प्यार दिया और इस फिल्म ने पहले ही वीक में 94.55 करोड़ का बिज़नेस किया और दूसरे सप्ताह में अब यह फिल्म 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई है. जिसकी जानकारी खुद ट्रेड एनालिस्ट तरन आदर्श ने दी है.यह भी पढ़ें: बॉक्स ऑफिस पर दिख रहा है फिल्म टोटल धमाल का कमाल, कमाई 80 करोड़ के पार
#TotalDhamaal emerges a HIT… Benchmarks…
Crossed ₹ 50 cr: Day 3
₹ 75 cr: Day 5
Will cross ₹ 💯 cr today [Day 9]
India biz.
Overseas total after Week 1: $ 4.36 mn [₹ 30.95 cr].— taran adarsh (@taran_adarsh) March 2, 2019
तरन आदर्श ने ट्वीट करते हुए बताया कि अजय देवगन की यह 9वी फिल्म है जो 100 करोड़ में शामिल हुई है तो वही रितेश देशमुख की 5वी फिल्म. अनिल कपूर और अजय देवगन की यह तीसरी फिल्म है जिसने 100 करोड़ का आकड़ा पार किया है तो वही माधुरी दीक्षित की यह पहली फिल्म है जो 100 करोड़ के क्लब में शामिल हुई है. यह भी पढ़ें: टोटल धमाल ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया जमकर धमाल, पहले वीकेंड फिल्म ने की छप्परफाड़ कमाई
माधुरी दीक्षित और अनिल कपूर पूरे 19 साल के बाद इस फिल्म में स्क्रीन स्पेस शेयर करते हुए नज़र आए. फिल्म टोटल धमाल फिल्म धमाल की तीसरी फ्रेंचाईजी है. फिल्म धमाल को ऑडियंस ने बहुत ही प्यार दिया था. इस फिल्म का निर्देशन इंदर कुमार ने किया है.