देहरादून: मुख्य विकास अधिकारी आलोक कुमार पाण्डेय द्वारा विकास भवन सभागार में जिला योजना की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। बैठक में उन्होने सभी अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि
जिला योजना के अन्तर्गत जो धनराशि आंवटित की गयी है उनका शत् प्रतिशत उपयोग करना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि इस कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नही होंगी जिसके लिए सम्बन्धित अधिकारी जिम्मेदार होंगे। उन्होने यह भी निर्देश दिये कि योजनाओं हेतु जनप्रतिनिधियों से प्रस्ताव उपलब्ध कराये जाने हैं उनके लिए प्रस्ताव शीघ्र उपलब्ध करा दें ताकि उन योजनाओं के लिए धनराशि शीघ्र जारी की जा सके। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा लो.नि.वि की समीक्षा करते हुए अधिशासी अभियन्ता लो.नि.वि द्वारा बैठक में प्रतिभाग न करने तथा जिला योजना के प्रस्ताव उपलब्ध न कराने पर गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए उनके विरूद्ध प्रतिकूल प्रवष्ठि के निर्देश दिये। उन्होने सहायक अभियन्ता लो.नि.वि ऋषिकेश को निर्देश दिये कि वे विगत तीन वर्षों में बनाई गयी सड़कों का विवरण वर्षवार एवं योजनावार 2 दिन के भीतर प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा शिक्षा विभाग की समीक्षा करते हुए जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक से जनपद में जो विद्यालय जीर्णश्रीर्ण है तथा जिनकी मरम्मत की जानी है उनके सम्बन्ध में विवरण उपलब्ध कराने के निर्देश दिये।
मुख्य विकास अधिकारी द्वारा डाॅ ए.पी.जे कलाम ग्राम बदलाव योजना में लगायी ड्यूटी में उपस्थित न होने पर विकासखण्ड डोईवाला के ग्राम पंचायत रखववाल गांव हेतु तैनात किये गये ज्येष्ठ उद्यान निरीक्षक राकेश तेवरिया एवं रैना पुर ग्रान्ट ग्राम पंचायत हेतु तैनात किये गये दीपक पुरोहित सहायक विकास अधिकारी उद्यान अपने कार्य पर उपस्थित न होने के कारण उनके वेतन रोकने के आदेश दिये तथा जिला उद्यान अधिकारी को उनके अनुपस्थिति के सम्बन्ध में आख्या उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि इस कार्य हेतु 5 नवम्बर से 24 नवम्बर तक ग्राम पंचायतों का निरीक्षण करना तथा जिन ग्राम पंचायत में उनकी ड्यूटी लगी है वहां रात्रि विश्राम करना अनिवार्य है तथा गांव संचालित विकास योजना एवं समस्याओं के बारे में अपनी आख्या उपलब्ध करानी है। उन्होने सभी अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे इस कार्य को गम्भीरता से लेते हुए कार्य करें इसमें किसी प्रकार की लापरवाही न बरते।
बैठक में जिला विकास अधिकारी सुशील मोहन डोभाल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ एस.पी अग्रवाल, मुख्य कृषि अधिकारी एस ज्योति कुमार, जिला पंचायतराज अधिकारी एम.एम खान, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक सी.एन काला सहित समस्त जनपदीय अधिकारी उपस्थित थे।