18.1 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

चीनी, चना, गेहूं नरम, खाद्य तेलों में उबाल

देश-विदेश

नई दिल्ली: वैश्विक स्तर पर रही गिरावट के बीच बुधवार को मांग आने से दिल्ली थोक जिंस बाजार में खाद्य तेलों में तेजी रही। इस दौरान चीनी, गेहूं और चने के भाव घट गये जबकि अधिकांश दालों और चावल के दाम टिके रहे।

तेल तिलहन: अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर खाद्य तेलों में नरमी रही। मलेशिया के बुरसा मलेशिया डेरिवेटिव एक्सचेंज में पाम ऑयल का मई वायदा चार रिंगिट उतरकर 2,157 रिंगिट प्रति टन पर रहा। मई का अमेरिकी सोया तेल वायदा भी 0.01 सेंट फिसलकर 30.01 सेंट प्रति पौंड बोला गया। स्थानीय बाजार सूरजमुखी तेल और पाम ऑयल के दाम टिके रहे जबकि वनस्पति में 145 रुपये,सरसों तेल और मूँगफली तेल में 75-75 रुपये तथा सोया रिफाइंड और सोया डिगम में 70-70 रुपये प्रति कुन्तल की तेजी रही। अखाद्य तेलों के दाम कमोबेश स्थिर रहे।

गुड़-चीनी: मीठे के बाजार में ग्राहकी की सुस्ती से चीनी की सभी किस्मों के दाम 40 रुपये प्रति कुन्तल तक घट गये। गुड़ में टिकाव रहा।

दाल-दलहन: मांग की नरमी से चने में 50 रुपये प्रति कुन्तल की गिरावट रही। इस दौरान चना दाल भी 50 रुपये प्रति कुन्तल नरम हो गया जबकि मसूर दाल, मूंग दाल, उड़द दाल और अरहर दाल में टिकाव देखा गया।

अनाज: गेहूँ का उठाव में कमी आने से इसके दाम पाँच रुपये प्रति कुन्तल उतर गये। चावल तथा मोटे अनाजों का कारोबार समान्य हुआ जिससे इनके दाम लगभग स्थिर रहे।

अनाज (भाव प्रति कुन्तल) गेहूं : देसी एमपी 2,500-3,000, गेहूं दड़ा 2,075-2,085, आटा (50 किलो बोरी) 895-900, मैदा 945-950, रवा (सूजी) 1,090-1,100 (50 किलो बोरी), चोकर 620-630.

चावल: बासमती औसत किस्म 4,500-4,600, परमल 1750-1775, परमल सेला 2,700-2,800, आरआर (आठ) 1,650-1,670.

दाल-दलहन : चना 4,150-4,250, दाल चना 5,150-5,550, मसूर काली 5,000-5,400, मलका मसूर 5,600-6,200, मूंग दाल 6,400-6,950, मूंग दाल छिलका 6,950-7,250, मूंग धोवा 7,150-7,550, उड़द 5,950-6,250, दाल उड़द (छिलका) 6,450-6,850, उड़द धोवा 7,050-7,750, अरहर 8,150-8550, अरहर दाल 7,650-7,950 रुपये रहा।

चीनी-गुड़: चीनी एस. 3,890-3,990, चीनी एम. 3,350-3,450, मिल डिलीवरी 3,690-3,790 और गुड़ 3,000- 3,100 रुपये प्रति कुन्तल बोले गये।

खाद्य तेल: सरसों तेल 10,990, मूँगफली तेल 13,845, सूरजमुखी 10,549, सोया रिफाइंड 10,090, सोया डिगम 9,890 पाम ऑयल 7,692, वनस्पति 8,350 रुपये प्रति कुन्तल।

अखाद्य तेल: अरंडी 7000, अलसी 8600, महुआ 6500, नीम 8500, चावल छिलका 4400, एसिड ऑयल 4500, चाय केटी 5500 पर रहा।

तिलहन: सरसों 5000-5100, तिल सफेद 6000-6500, तिल लाल 5500-6000, खली सरसों 2000-2100, बिनौला 2000-2200 रहा।

Related posts

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More