लखनऊ: आल बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान लखीमपुर खीरी द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों के बेरोजगार व्यक्तियों को आत्मनिर्भर बनाने, स्वरोजगार, व्यवसाय करने के लिए विभिन्न व्यवसायिक ट्रेडों में निःशुल्क प्रशिक्षण देने तथा स्वरोजगार हेतु बैंको द्वारा वित्तीय ऋण दिलाने की सुदृढ़ व्यवस्था की गयी है। उक्त कार्यक्रम ग्राम्य विकास मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशन में इलाहाबाद बैंक रूरल डेवलपमेंट ट्रस्ट द्वारा संचालित किया जा रहा हैं।
प्रशिक्षण संस्थान के निदेशक श्री शरद कुमार मेहरोत्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि बेरोजगार युवक/युवतियों को मछली पालन, जरी जरदोजी, बकरी पालन, ग्रामीण उद्यमिता विकास कार्यक्रम, पशुपालन, दुग्ध व्यवसाय, व बर्मी कम्पोस्ट, मल्टी फोन सर्विसिंग, महिलाओं हेतु ड्रेस डिजाइन, कम्प्यूटर प्रशिक्षण कुक्कुट/मुर्गी पालन, पुरूषों हेतु ड्रेस डिजाइन, प्लाण्ट व नर्सरी मैनेजर दो पहिया वाहनों की सर्विसिंग, घरेलू विद्युत उपकरण रिपेयर, आदि व्यवसायों हेतु प्रशिक्षण देकर उन्हे स्वरोजगार की स्थापना हेतु वित्तीय ऋण बैंकों से दिलाने की व्यवस्था की जाती है। निःशुल्क प्रशिक्षण प्राप्त करने के इच्छुक व्यक्ति, महिला अथवा पुरूष आवेदन पत्र भर कर वांछित प्रमाण पत्र लगाकर इलाहाबाद बैंक की निकटतम शाखा अथवा संस्थान में जमा कर सकते हैं। डाक अथवा कोरियर से भी प्रशिक्षण हेतु आवेदन पत्र प्रस्तुत कर सकते हैं। प्रशिक्षण के इच्छुक आवेदकों की उम्र न्यूनतम 18 वर्ष तथा अधिकतम 40 वर्ष तक की हो सकती है। अधिक जानकारी हेतु 9450376053 पर निदेशक श्री शरद कुमार मेहरोत्रा से सम्पर्क कर सकते हैं।