रांची: कप्तान विराट कोहली (123) के शानदार शतक के बावजूद भारतीय क्रिकेट टीम को यहां खेले गए तीसरे वनडे मैच में शुक्रवार को आस्ट्रेलिया के हाथों 32 रनों से हार का सामना करना पड़ा। भारत अभी भी पांच मैचों की सीरीज में 2-1 से आगे है।
आस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए उस्मान ख्वाजा (104) के शतक की मदद से पांच विकेट पर 313 रनों का मजबूत स्कोर बनाया। भारतीय टीम इसके जवाब में 48.2 में 281 रन ही बना पाई।
कोहली 123 रनों के अलावा विजय शंकर ने 32 और महेंद्र सिह धोनी तथा केदार जाधव ने 26-26 रन बनाए। आस्ट्रेलिया के लिए पैट कमिंस, झाए रिचर्डसन और एडम जम्पा ने तीन-तीन विकेट लिए।