लखनऊ: प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा श्री अनूप चन्द्र पाण्डेय ने प्रदेश के समस्त नागरिकों से पर्यावरण के अनुकूल दीपावली पर्व मनाने की अपील करते हुए प्रदेश के समस्त राजकीय व निजी मेडिकल काॅलेजों के प्रधानाचार्यों व चिकित्सकों को किसी अप्रिय घटना से पटाखों से जलने वाले व्यक्ति को प्रभावी व तत्काल बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने विशेषकर बर्न यूनिट, अस्थमा, सांस रोग, हृदय रोग, ई0एन0टी0 विभागों के चिकित्सकों को 24 घंटे अपने वार्ड को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए तैयार रहने के निर्देश दिए हैं।
श्री पाण्डेय ने कहा कि पटाखे, शोर व धुआॅ वायु तथा पर्यावरण को गम्भीर रूप से प्रदूषित कर देते हैं जो मनुष्य के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव डालते हैं। आतिशबाजी से धुआॅ, बारीक विषाक्त धूल एवं घातक रसायन निकलता है जिसके कारण सांस की गंभीर बीमारियाॅ, आखों एवं शरीर के अन्य भागों में चोट, सुनने की क्षमता में कमी, अनिद्रा, उच्च रक्तचाप, तनाव, घबराहट आदि के साथ अन्य समस्यायें हो सकती है अतः दीपावली पर्व को खुशी के माहौल में मनाने हेतु सीमित पटाखेबाजी कर स्वयं व अपने परिवार के साथ आस-पास के लोगों को भी स्वस्थ रखें।