देहरादून: राज्य स्थापना दिवस की पूर्व संध्या पर पृथ्वीनाथ मंदिर में श्री रूद्री यज्ञ एवं दीप प्रज्जवलन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हरीश रावत ने यज्ञ में आहुति दी। अपने संबोधन में मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि जिस तरह यज्ञ में आहुति देने के लिये हजारों हाथों की आवश्यकता होती है, उसी प्रकार विकास के लिए भी हजारों हाथों की आवश्यकता होती है। इस लक्ष्य की प्राप्ति के लिये हम सब को एक जुट होना होगा तभी राज्य का विकास सम्भव है। राज्य के विकास के लिये हम सभी को मिलकर प्रयास करने होंगे।
मुख्यमंत्री श्री रावत ने राज्य के नागरिकों को राज्य स्थापना दिवस की बधाई दी। साथ ही राज्य स्थापना दिवस के उपलक्ष्य मे यज्ञ के आयोजन के लिये मंदिर सेवा दल को भी धन्यवाद देते हुये कहा कि इस यज्ञ में आहुतियाँ दिये जाने से राज्य की समस्त विघ्न-बाधायें समाप्त हो जायेंगी। उन्होंने कहा कि राज्य स्थापना दिवस एक संकल्प का दिन है और हम सभी को यह संकल्प लेना होगा कि हम राज्य विकास के लिये एकजुटता के साथ कार्य करेंगे। मुख्यमंत्री श्री रावत ने वहाँ उपस्थित लोगों को धनतेरस व दीपावली की बधाई दी।