देहरादून: प्रदेश के शहरी विकास एवं पशुपालन मंत्री प्रीतम सिंह पंवार के विधानसभा क्षेत्र यमनोत्री के स्कूल न्यू होली लाईफ उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बड़कोट के 68 छात्रों एवं विद्यालय शिक्षक कर्मियों को विधानसभा देहरादून एवं जौलीग्रान्ट एयर पोर्ट का भ्रमण कराया।
जनपद उत्तरकाशी के बड़कोट से दो दिवसीय शैक्षिक भ्रमण पर देहरादून पहूॅचे न्यू होली लाईफ उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के छात्रों ने रविवार को जौली ग्रान्ट एयर पोर्ट का भ्रमण किया। मंत्री प्रीतम सिंह पंवार के आदेश पर कर्मियों ने टिकट लेने से लेकर जहाज के टेक आॅफ और लैन्डिंग के वारे में बताया। इस दौरान छात्रा कु0 अंकिता ने बताया कि जहाज और एयर पोर्ट फिल्मों में देखे थे, आज प्रत्यक्ष देखने का अनुभव बहुत अच्छा रहा, साथ ही सुरक्षा मानक और एयर पोर्ट पर चैकिंग प्रक्रिया रोचक लगी।
दूसरे दिन सोमवार को छात्रों और कर्मियों का दल विधानसभा पहुॅंचा श्री पंवार ने बच्चों का गर्मजोशी से स्वागत किया और बच्चों और स्टाफ के साथ फोटो भी खिंचवाई इस दौरान डिप्टी मार्शल, लक्ष्मण सिंह रावत, विधानसभा ने बच्चों को विधानसभा की कार्यवाही से अवगत कराया। मंत्री जी ने कहा कि नौनिहालों के भविष्य पर देश का भविष्य निर्भर करता है। किताबी ज्ञान के साथ-साथ व्यवहारिक ज्ञान का होना बहुत आवश्यक है इसलिए समय-समय पर छात्रों को इस प्रकार की गतिविधियाॅं संचालित की जानी चाहिए।