22.5 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

पाॅच लुटेरे गिरफ्तार, लूट के 09 ट्रैक्टर, 3 बोलेरो, एक एसेन्ट कार बरामद

उत्तर प्रदेश
मथुरा: थाना बरसाना पुलिस द्वारा मुठभेड़ के उपरांत पाॅच लुटेरों को बरसाना-गोबवर्धन रोड पर बंद पड़े क्रेसर के पास से गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से लूट के 09 ट्रैक्टर, तीन बोलेरो व एक एसेन्ट कार, दो तमंचे 315 बोर, जीवित व खोखा कारतूस बरामद हुए।

पूछताछ पर अभियुक्तों ने राजस्थान, हरियाणा और मथुरा के आसपास के क्षेत्रों से लूट के होना बताया । जिसके संबंध में छानबीन की जा रही है ।
इस संबंध में थाना बरसाना पर अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तों को जेल भेजा गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त
1-महादेव निवासी पलसो थाना गोबर्धन जनपद मथुरा ।
2-राम निवास शर्मा निवासी नगला चन्द्रभान थाना फरेह जनपद मथुरा ।
3-जय सियाराम निवासी मिलखू थाना बरसाना जनपद मथुरा ।
4-राजीव निवासी तिलकगढ़ी थाना नौहझील जनपद मथुरा ।
5-भगवान सिंह निवासी सोबरा थाना कुम्हेडा जनपद भरतपुर, राजस्थान ।
बरामदगी
1-लूट के 09 ट्रैक्टर
2-तीन बोलेरो
3-एक एसेन्ट कार
4-दो तमंचे 315 बोर, जीवित व खोखा कारतूस

Related posts

2 comments

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More