अजय देवगन, अनिल कपूर, माधुरी दीक्षित स्टारर फिल्म ‘टोटल धमाल’ सिनेमाघरों में खूब तहलका मचा रही है। इंद्र कुमार के निर्देशन में बनी यह फिल्म दर्शकों को खूब पसंद आ रही है, जिसका नतीजा बॉक्स ऑफिस पर साफ देखने को मिल रहा है। बता दें, चार दिनों में ही फिल्म 70 करोड़ के करीब पहुंच चुकी है।
ट्रेड पंडितों की मानें तो इस हफ्ते फिल्म 100 करोड़ पार कर सकती है। पहले तीन दिन फिल्म के शोज लगभग हाउसफुल रहे। वहीं, सोमवार को भी ऑक्यूपेंसी अच्छी रही। सोमवार को फिल्म ने 6 करोड़ के लगभग की कमाई की है। खासकर बच्चों के बीच फिल्म खासा पॉपुलर रही है। बिना डबल मिनिंग डायलॉग्स और अभद्र भाषा के बनी यह फिल्म परिवारों को सिनेमाघर तक खींचने में सफल रही है।
यह अजय देवगन की आठवीं 100 करोड़ी फिल्म बन सकती है। बता दें, फिल्म लगभग 80 करोड़ के बजट पर तैयार हुई है। लिहाजा, फिल्म को हिट होने के लिए कम से कम 150 करोड़ का कलेक्शन करना होगा। फिलहाल यह आंकड़ा फिल्म के लिए मुश्किल नहीं दिखता।