लखनऊ: वन विभाग की नई वेबसाईट नचवितमेजण्हवअण्पद शुभारम्भ वन विभाग के प्रमुख सचिव, श्री संजीव सरन ने आज यहां किया। उन्होंने बताया कि इस वेबसाइट को भारत सरकार से प्राप्त दिशा निर्देश के अनुरूप तैयार किया गया है। यह वेबसाइट साफ्टवेयर साल्यूशन द्वारा तैयार की गयी है।
प्रमुख सचिव ने बताया कि वेबसाइट के होम पेज पर प्रदेश के विभिन्न महत्वपूर्ण स्थलों यथा संेचुरी/नेशनल पार्क आदि की लोकेशन दर्शाई गई है। वृक्षारोपरण स्थलों की सूचना फोटो सहित प्रभागवार/मण्डलवार उपलब्ध होगी। उन्होंने बताया कि विभाग में होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों के लिए माह वार कलेंडर होम पेज पर उपलब्ध है। विभाग के विभिन्न क्रियाकलापों को वेबसाईट पर दर्शाये जाने हेतु आडियो/वीडियो/फोटो गैलरी की सुविधा का भी समावेश किया गया है।
श्री सरन ने बताया कि वेवसाइट को और आकर्षक बनाने के लिए विभिन्न सोशल नेटवर्किंग साइटों जैसे फेसबुक, ट्विटर इत्यादि से भी जोड़ा गया है, ताकि अधिक से अधिक लोग वेबसाईट की गतिविधियों को साझा कर सकें। साथ ही अपना अभिमत/प्रक्रिया भी दे सकें। उन्होंने बताया कि वेबसाइट के अंतर्गत फोटो गैलरी को और अधिक आकर्षक बनाये जाने के उद्देश्य से इसे कई श्रेणियों में विभक्त किया गया है। उन्होंने बताया कि लाॅयन सफारी, घड़ियाल प्रजनन केन्द्र, ग्रीन बेल्ट वृक्षारोपण, वन महोत्सव, प्राणि उद्यान, दुधवा नेशलन पार्क तथा 1000 एकड़ में वृक्षारोपण आदि शामिल हैं।