नई दिल्ली: केन्द्रीय गृह मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने बाढ़ और सूखे से प्रभावित राज्यों को केन्द्रीय मदद देने के लिए आज यहां एक उच्च स्तरीय समिति (एचएलसी) की बैठक की अध्यक्षता की। इस समिति की बैठक में केन्द्रीय वित्त, कंपनी कार्य तथा सूचना एवं प्रसारण मंत्री श्री अरुण जेटली, नीति आयोग के उपाध्यक्ष श्री अरविंद पनगढ़िया, केन्द्रीय कृषि राज्य मंत्री डॉ. संजीव कुमार बालियान, कृषि सचिव श्री सिराज हुसैन और गृह, वित्त और कृषि मंत्रालयों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। समिति ने प्राकृतिक आपदाओं से बुरी तरह प्रभावित राज्यों का दौरा करने वाली केन्द्रीय टीम की रिपोर्ट पर आधारित प्रस्तावों की समीक्षा की। उच्च स्तरीय समिति ने सूखे से हुए भारी नुकसान के लिए कर्नाटक को 1540 करोड़ रुपये तथा और बाढ़ से हुई क्षति के लिए गुजरात को 562 करोड़ रुपए की सहायता राष्ट्रीय आपदा राहत कोष (एनडीआरएफ) से देने की मंजूरी दी है।