लखनऊ: ओ0पी0 सिंह, पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 द्वारा को लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2019 के सन्दर्भ में पुलिस मुख्यालय मध्य प्रदेश, भोपाल में समन्वय गोष्ठी में प्रतिभाग किया गया।
लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2019 की तैयारियों के दृष्टिगत श्री ओ0पी0 सिंह, पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0, श्री विजय कुमार सिंह, पुलिस महानिदेशक, मध्य प्रदेश, श्री आनन्द कुमार, पुलिस महानिदेशक, कानून-व्यवस्था, उ0प्र0 एवं उत्तर प्रदेश तथा मध्य प्रदेश के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ संयुक्त रूप से सीमावर्ती जनपदों में चुनाव सम्बन्धी बिन्दुओं पर विचार-विमर्श हेतु पुलिस मुख्यालय मध्य प्रदेश, भोपाल में आज 11.00 बजे समन्वय गोष्ठी का आयोजन किया गया।
पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 द्वारा उक्त समन्वय गोष्ठी में निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप मुख्यतः निम्न बिन्दुओं पर गहन चर्चा करते हुए आपसी सहयोग से कार्यवाही पर बल दिया गया।
- दोनों राज्यों के पुलिस बल के मध्य अन्तर्राज्यीय समन्वय तथा आपसी संवाद स्थापित करना।
- एटीएस चीफ्स (ATS Chiefs) आपस में समन्वय स्थापित करेंगे ताकि शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव के साथ-साथ सुरक्षित चुनाव भी कराया जा सके।
- सीमावर्ती क्षेत्रों में संयुक्त पेट्रोलिंग करायी जाये।
- सीमावर्ती जनपदों में चम्बल, बेतवा, सोन आदि मुख्य नदियां हैं, जिसकी नाव/बोट से पेट्रोलिंग एवं नदियों के किनारों पर भी पेट्रोलिंग किया जाना आवश्यक है।
- अन्तर्राज्यीय अवैध असलहों एवं कारतूसों की तस्करी रोकने के सम्बन्ध में कार्यवाही।
- अन्तर्राज्यीय अवैध शराब की तस्करी रोकने तथा मतदान की तिथियों के दौरान सीमावर्ती जनपदों में चुनाव आयोग के निर्देशों के अनुसार शराब की दुकानों को बंद करने के सम्बन्ध में कार्यवाही ।
- लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2019 के दौरान अपराधियों/असामाजिक तत्वों व चुनाव प्रक्रिया में बाधा डालने वाले व्यक्तियों के आवागमन पर प्रतिबन्ध लगाने की कार्यवाही।
- अन्तर्राज्यीय सीमाओं पर बैरियर्स लगाये जाने तथा संवेदनशील बैरियर्स पर सीसीटीवी कैमरा स्थापित कर मानीटरिंग की कार्यवाही करना।
- बैरियर्स पर प्रभावी चेकिंग कराकर अवैध शस्त्र, अवैध शराब की तस्करी व अपराधियों की गतिविधियों पर प्रभावी नियंत्रण करना।
- सीमावर्ती जनपदों के असामाजिक तत्वों/अपराधियों (मफरूर, वारंटियों, वांछित, पुरस्कार घोषित इत्यादि) की सूची का आदान-प्रदान कर, ऐसे अपराधियों को चिन्हित कर, उनके विरूद्ध विधि के अनुरूप कार्यवाही करना।
- सीमावर्ती जनपदों में सोशल मीडिया की समस्याओं मुख्यतः फेक न्यूज आदि के सम्बन्ध में समन्वय स्थापित कर कार्यवाही।
- लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2019 के परिप्रेक्ष्य में अपर पुलिस अधीक्षक एवं अपर जिला मजिस्ट्रेट स्तर के अधिकारियों को आपसी समन्वय हेतु नोडल अधिकारी के रूप में नामित करने के सम्बन्ध में कार्यवाही।
- सीमावर्ती जनपदों के अधिकारियों का Whatsapp group तैयार किया जाय, जिससे आपसी समन्वय स्थापित करनें में सुगमता हो सके।
- चुनाव आयोग के निर्देशों के क्रम में चुनाव की तिथियों पर सीमावर्ती जनपदों की सीमा को सील करने की कार्यवाही ।
- कानून-व्यवस्था के सम्बन्ध में समन्वय।