न्यूजीलैंड के क्राइस्टचर्च की दो मस्जिदों में हुए अंधाधुध फायरिंग के बाद पूरी दुनिया में आंतक के खिलाफ एक बार फिर से गुस्सा देखा जा रहा है हर कोई इस पर कठोर कार्रवाई की मांग कर रहा है इस आतंकी हमले में करीब पचास लोगों की मौत हो गई और कई गंभीर घायल हो गए है जिनका उपचार अस्पताल में चल रहा है इनमें से 6 भारतीयों की मौत की खबर भी सामने आई है
खबरों की माने तो मृतकों में 4 गुजरात और 2 हैदराबाद के है जो आतंकी हमले का शिकार हुए थे, इस मस्जिद में हैदराबाद के तीन लोग थे जिनमें से 2 की मौत हो गई और एक का इलाज अभी भी अस्पताल में चल रहा है, जिनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है सरकार के सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार 5 भारतीय लापता बताय जा रहे थे, 2 भारतीय घायल होने की सूचना थी,् और भारतीय मूल के 2 लोग लापता हैं जिसे लेकर परिवारों के सदस्य भारत से न्यूजीलैंड के लिए रवाना हो गए है
इस अंातकी हमले में वडोदरा के बाप.बेटे की भी मौत हो चुकी है वडोदरा निवासी 58 साल के आरिफ व्होरा और 27 साल के रमीज व्होरा की इस आंतकी हमले में मौत हो गई बताया जा रहा है रमीज पिछले सात साल से क्राइस्टचर्च में अपनी पत्नी के साथ रह रहे थे, जबकि उनके पिता हाल ही में वडोदरा से न्यूज़ीलैंड गए थे, वहीं नवसारी के जुनेद युसुफ कारा की भी इस हमले में मौत हो गई इसके बाद पूरे भारत में आंतकी के खिलाफ एक बार फिर से गुस्से की लहर देखी जा रही है
पीएम मोदी ने भी इस घटना पर ट्विट कर इसकी कड़ी निंदा की है और न्यूजीलैंड के साथ खड़े रहने की बात की है शुक्रवार को क्राइस्टचर्च की अल नूर मस्जिद और शहर के बाहरी हिस्से में लिनवुड मस्जिद इन दोनों पर ही एक शूटर ने आंतकी हमला कर करीब49 लोगों को मार दिया था, खबरों की माने तो इस आतंकी हमले में दो पाकिस्तानी नागरिक भी मारे गए हैं. Source समाचार जगत