20.2 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

18 से 19 आयु वर्ग के 21,10,634 मतदाता तथा 80 वर्ष से अधिक आयु के 27,02,357 मतदाता लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2019 में अपने मत का प्रयोग करेंगे: मुख्य निर्वाचन अधिकारी

उत्तर प्रदेश

लखनऊ: प्रदेश में लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2019 के दौरान 18 से 19 आयु वर्ग के 21,10,634 मतदाता अपने मतों का प्रयोग करेंगे। इसी तरह 80 वर्ष से अधिक आयु के 27,02,357 मतदाता अपने मतों का प्रयोग करेंगे।

प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री वेंकटेश्वर लू ने यह जानकारी आज यहां देते हुए बताया कि प्रथम चरण में होने वाले लोक सभा चुनाव में 2,73,032 मतदाता 18 से 19 आयु वर्ग के हैं तथा 80 वर्ष से अधिक आयु के 2,71,565 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इसी तरह द्वितीय चरण के मतदान में 2,61,221 मतदाता 18 से 19 आयु वर्ग के तथा 250470 मतदाता 80 वर्ष से अधिक आयु के हैं।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि इसी तरह से तृतीय चरण के मतदान में 18 से 19 आयु वर्ग के 2,98,619 मतदाता तथा 80 वर्ष से अधिक आयु के 2,99,871 मतदाता, चतुर्थ चरण में 18 से 19 आयु वर्ग के 3,56,005 मतदाता तथा 80 वर्ष से अधिक आयु के 4,54,508 मतदाता, पांचवें चरण में 18 से 19 आयु वर्ग के 3,39,064 मतदाता तथा 80 वर्ष से अधिक आयु के 484757 मतदाता, छठे चरण में 18 से 19 आयु वर्ग के 3,63,220 मतदाता तथा 80 वर्ष से अधिक आयु के 5,63,671 मतदाता तथा सातवें चरण में 18 से 19 आयु वर्ग के 2,19,473 मतदाता तथा 80 वर्ष से अधिक आयु के 3,77,515 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

Related posts

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More