साउथ के सुपरस्टार महेश बाबू को भारत में हर भाषा के लोग पसंद करते है और उनका नाम एक बेहतरीन अभिनेता में गिना जाता है। अभिनेता महेश बाबू ने फिल्मो के दर्शक और उनके फैन्स के दिल में एक अलग जगह बनाया है, उनकी बड़ी फैन फॉलोइंग के साथ, उनकी सारी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बढ़िया कमाई करती हैं।
महेश बाबू साऊथ के सुपरस्टार हैं। नॉर्थ इंडिया के लोग भी उनको बहुत पसंद करते है। सिंगापुर के मैडम तुसाद म्यूजियम में अभिनेता महेश बाबू की एंट्री हो गई है। उनकी वैक्स स्टैचू का सोमवार को हैदराबाद के ‘एएमबी सिनेमाज’ में रिवील किया गया जिसे बाद में सिंगापुर के तुसॉद म्यूजियम में भेजा जाएगा।
साउथ के सुपरस्टार महेश बाबू को भारत में हर भाषा के लोग पसंद करते है और उनका नाम एक बेहतरीन अभिनेता में गिना जाता है। अभिनेता महेश बाबू ने फिल्मो के दर्शक और उनके फैन्स के दिल में एक अलग जगह बनाया है, उनकी बड़ी फैन फॉलोइंग के साथ, उनकी सारी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बढ़िया कमाई करती हैं।
महेश बाबू साऊथ के सुपरस्टार हैं। नॉर्थ इंडिया के लोग भी उनको बहुत पसंद करते है। सिंगापुर के मैडम तुसाद म्यूजियम में अभिनेता महेश बाबू की एंट्री हो गई है। उनकी वैक्स स्टैचू का सोमवार को हैदराबाद के ‘एएमबी सिनेमाज’ में रिवील किया गया जिसे बाद में सिंगापुर के तुसॉद म्यूजियम में भेजा जाएगा।
Picture Perfect 🔥🔥
Superstar @urstrulyMahesh 🌟#MaheshBabuMTSG #SSMBWaxFigure#maharshi #ssmb25 pic.twitter.com/mDG4SOpEip
— Maheshbabu Fan Club (@MaheshBabu_FC) March 25, 2019
महेश बाबू प्रभास की ही तरह साऊथ में पॉपुलर है। तेलुगु सिनेमा के सुपर स्टार महेश इन दिनों महर्षि फिल्म की शूटिंग में बिजी हैं। इनकी पिछली रिलीज फिल्म ‘भारत आने नेनू’ हिट रही। फिल्म में उन्होंने मुख्यमंत्री का रोल किया था।
Superstar 🔥🔥#MaheshBabuMTSG #SSMBWaxFigure@urstrulyMahesh #maharshi #ssmb25 pic.twitter.com/7X2pCAwyqD
— Maheshbabu Fan Club (@MaheshBabu_FC) March 25, 2019
E24