देहरादून/हरिद्वार: मुख्यमंत्री हरीश रावत ने बुधवा शहीद के बाबा लक्खी शाह बंजारा पब्लिक स्कूल में पहुच कर बालीबाल टुर्नामेंट का उदघाट्न किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि घाड के किसान सब्जी और फल फुल की परम्परागत खेती व यंहा बनायी जा रही सडक व पुल से अपने जीवन में क्रान्तिकारी बदलाव कर सकते है।
उन्होने कहा कि सरकार कृषको की सहायता के लिए हर प्रकार की मद्द देने को तत्पर है। कृषको को विभिन्न प्रकार की सुरक्षा प्रदान की जा रही है। मुख्यमंत्री ने कहा सरकार इस क्षेत्र के विकास के लिए विशेष कार्ययोजना बना रही है।