देहरादून: प्रदेश के वन, वन्य जीव एवं खेल मंत्री दिनेश अग्रवाल ने विधानसभा स्थित अपने कार्यालय कक्ष में वन गुर्जर बस्ती के पुनर्वास को लेकर विभागीय अधिकारियों की एक बैठक ली। बैठक में उन्होंने गुर्जर प्रतिनिधियों तथा गुर्जर पुर्नवास समिति सबलगढ के सदस्यों के साथ पूर्व में हुई अपनी मुलाकात के दौरान उठायी गयी उनकी मांगों पर विचार कर सबलगढ में पुर्नवास गुर्जर बस्ती में 157 पेयजल हैण्ड पम्प, 42 सिंचाई नलकूप, 157 शौचालय 157 कैटल शेड तथा इन सभी में विद्युतीकरण किये जाने के निर्देश दिये।
श्री अग्रवाल ने प्रमुख वन संरक्षक बीना शेखरी सहित वन विभाग के अधिकारियोें को पुर्नवास स्थापना कार्योे की अनुमानित लागत तैयार कर शीघ्र प्रस्तुत करने को कहा। इसके साथ ही कार्याे के निर्माण के लिए शीघ्र कार्यदायी संस्था का निर्धारण कराया जाये। जिससे जल्द ही निर्माण कार्य किये जाये। गैण्डीखाता पुर्नवास की भांति सबलगढ में भी मवेशियों हेतु कैटिल शैड एवं प्रत्येक परिवार हेतु पृथक-पृथक शौचालय की व्यवस्था की जाने की बात प्रमुखता से कही। इस संबंध में गुर्जर प्रतिनिधियों/गुर्जर पूर्नवास समिति, सबलगढ के सदस्यों की सहमति उपरान्त निर्णय लिया गया है कि मवेशियों हेतु कैटिल शैड की व्यवस्था, शौचालय निर्माण, सिंचाई हेतु नलकूप/बोरिंग तथा कोटावली नदी से लगे पट्टों की सुरक्षा हेतु पुस्ते का निर्माण से सबंधित सभी कार्य कार्यदायी संस्थाओं के माध्यम से सम्पादित कराये जाये।