पिछले कुछ दिनों श्रीलंकाई क्रिकेट की ओर से एक बड़ी खबर आई कि उनके कप्तान एक एक्सीडेंट के केस में गिरफ्तार कर लिए गए हैं। जी हां, हम बात कर रहे हैं श्रीलंका की वनडे टीम के कप्तान दिमुथ करुणारत्ने की, जिनको गिरफ्तार करने के बाद जमानत पर रिहा किया गया था। खबर आई थी कि वे सुबह के समय शराब के नशे में कार चला रहे थे और बाद में ऑटो में टक्कर में मार बैठे।
अगले महीने के आखिरी में विश्व कप शुरू होने जा रहा है। ऐसे में श्रीलंकाई क्रिकेट में कप्तान को लेकर कयास लगाए जा रहे थे कि विश्व कप में कौन होगा टीम का कप्तान। लेकिन अब लंकाई बोर्ड ने सभी संशय के बादलों को हटाते हुए साफ किया है दिमुथ करुणारत्ने ही लंका की टीम के कप्तान होंगे।
श्रीलंकाई क्रिकेट ने एक मीडिया रिलीज जारी करते हुए कहा, ‘दिमुथ करुणारत्ने की नियुक्ति की पुष्टी लंका के टेलीकम्युनिकेशन, विदेश रोजगार और खेल मंत्री हरिन फर्नांडो के द्वारा की जाती है।’
अभी तक जहां दुनिया की प्रमुख टीमों ने अपनी-अपनी विश्व कप टीमों की घोषणा कर दी है तो वहीं लंकाई क्रिकेट अभी मुश्किल दौर से गुजर रहा था। अधिकतर चर्चाए इसी बात के लिए थी विश्व कप में टीम की कप्तानी कौन करेगा।
आपको बता दें कि 30 साल के करुणारत्ने ने पिछले विश्व कप के बाद से कोई वनडे क्रिकेट नहीं खेला है। लेकिन उन्होंने जिस तरह से श्रीलंका की टेस्ट टीम को अफ्रीका की धरती पर क्लीन स्वीप विजय दिलाई, उसने सारे समीकरण ही बदलकर रख दिए। अब श्रीलंका के चयनकर्ता उम्मीद कर रहे हैं कि करुणारत्ने ऐसा ही जादू विश्व कप में भी कर दें। फिलहाल सभी को चयनकर्ताओं से विश्व कप टीम की घोषणा का इंतजार है।