नई दिल्ली: हरियाणा में महागठबंधन का फंडा फेल हो जाने के बाद आम आदमी पार्टी ने अपने हिस्से की तीन लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों का औपचारिक ऐलान कर दिया है। जननायक जनता पार्टी और आम आदमी पार्टी के गठबंधन में करनाल, फरीदाबाद व अंबाला सीटें आप के हिस्से में आई हैं। आप ने फरीदाबाद में ब्राह्मण, करनाल में गुर्जर तथा अंबाला में दलित उम्मीदवारों पर दांव खेला है। पार्टी की ओर से फरीदाबाद संसदीय क्षेत्र से नवीन जयहिंद को मैदान में उतारा गया है।
अंबाला से पृथ्वीराज को और करनाल से कृष्ण कुमार अग्रवाल को टिकट दिया गया है। नवीन जयहिंद ने पिछला लोकसभा चुनाव रोहतक से लड़ा था। इस बार रोहतक लोकसभा सीट जननायक जनता पार्टी के खाते में गई है। यहां से कांग्र्रेस के दीपेंद्र हुड्डा और भाजपा के डा. अरविंद शर्मा चुनाव लड़ रहे हैं।
जननायक जनता पार्टी ने छात्र नेता प्रदीप देसवाल को टिकट दिया है। इसके साथ ही हरियाणा की बाकी बची सीटों पर आम आदमी पार्टी लोकसभा चुनाव 2019 के लिए उम्मीदवारों के नामों का मंथन कर रही है जल्दी ही बाकी सीटों के उम्मीदवारों के नाम भी घोषित कर दिए जाएंगे। source: oneindia
Aam Aadmi Party declares candidates for 3 seats in Haryana- Naveen Jaihind from Faridabad,Prithviraj from Ambala and Krishan Kumar Agarwal from Karnal
— ANI (@ANI) April 21, 2019