नई दिल्ली: आम चुनाव 2019 के तीसरे चरण में गोवा में मतदान 23 अप्रैल को होगा। मतदान दो संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों – नार्थ गोवा और साउथ गोवा के लिए होगा।
उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार गोवा में 1135811 मतदाता हैं, जिनमें से 555768 पुरुष मतदाता और 580043 महिला मतदाता हैं। इन दो लोकसभा सीटों के लिए 12 उम्मीदवार मैदान में हैं। सुचारु मतदान के लिए 1652 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं।