चेन्नई: आईपीएल के इतिहास की दो कंसिस्टेंट टीमें चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस आज के महामुकाबले में एक दूसरे से भिड़ेंगी। दोनों टीमें तीन-तीन बार आईपीएल खिताब को अपने नाम कर चुकी हैं। जब दोनों टीमों का मैच होता है तो इनकी राइविलरी देखने वाली होती है। इससे पहले जब दोनों टीमें आपस में खेली थी तो उस समय बाजी मुंबई इंडियंस ने मारी थी। चेन्नई इस मैच को जीतकर पिछले मैच का हिसाब चुकता करना चाहेगी। चेन्नई 11 मैचों में आठ जीत के साथ 16 अंक लेकर प्लेऑफ के लिए लगभग क्वालीफाई कर चुकी है। वहीं मुंबई 12 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है और उसे शीर्ष चार में बने रहने के लिए कम से कम दो जीत की जरूरत है। चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी अपने विजयी क्रम को जारी रखना चाहेंगे और लीग चरण का अंत शीर्ष दो में रहते हुए करने की कोशिश करेंगे, क्योंकि शीर्ष दो टीमों को प्लेऑफ में फायदा होता है।
And the #yellove'ly grind resumed! #WhistlePodu #CSKvMI 🦁💛 pic.twitter.com/OLNw9YzOgr
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) April 25, 2019
रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई ने हालांकि चेन्नई के खिलाफ पहले चरण के मैच में 37 रनों से जीत हासिल की थी। चेन्नई ने चेपक में पांच मैच खेले हैं और सभी में उसे जीत मिली है। अगर दोनों टीमों के बीच आईपीएल मुकाबलों की बात की जाए तो दोनों टीमों के बीच कुल 27 मैच खेले गए हैं जिनमें से मुंबई ने 15 में जीत हासिल की है, जबकि चेन्नई को 12 में विजय मिली है। चेन्नई ने अपने आखिरी मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को मात दी थी। इस मैच में सलामी बल्लेबाज शेन वाटसन की फॉर्म में वापसी हुई थी जो मौजूदा विजेता के लिए शुभ संकेत हैं। वाटसन ने 53 गेंदों पर 96 रन बनाए थे।
Use #OneFamily and roll out your wishes for our boys tonight 😉#CricketMeriJaan #MumbaiIndians #CSKvMI @hardikpandya7 @krunalpandya24 @surya_14kumar pic.twitter.com/jBOXD8f6Mn
— Mumbai Indians (@mipaltan) April 26, 2019
टीमें (संभावित) :- मुंबई : रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या, युवराज सिंह, क्रुणाल पांड्या, ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, मयंक मारकंडे, राहुल चाहर, अनूकुल रॉय, सिद्धेश लाड, आदित्य तारे, क्विंटन डी कॉक, एविन लुइस, केरन पोलार्ड, बेन कटिंग, मिशेल मैक्लेनघन, एडम मिल्ने, जेसन बेहरेनडॉर्फ, अनमोलप्रीत सिंह, बरिंदर सरन, पंकज जायसवाल, रसिख सलाम, जसप्रीत बुमराह।
चेन्नई : अंबाती रायडू, शेन वाटसन, सुरेश रैना, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), केदार जाधव, रविंद्र जडेजा, ड्वायन ब्रावो, दीपक चहर, शादरूल ठाकुर, हरभजन सिंह, इमरान ताहिर, मुरली विजय, ध्रुव शौरे, फाफ डु प्लेसिस, ऋतुराज गायकवाड़, मिशेल सैंटनर, डेविड विली, सैम बिलिंग्स, समीर, मोनू कुमार, कर्ण शर्मा, केएम आसिफ, मोहित शर्मा।