20.7 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

राजस्थान में चौथे चरण में 29 अप्रैल को 13 लोकसभा सीटों पर मतदान

देश-विदेश

नई दिल्ली: राजस्थान में आम चुनाव के चौथे चरण में 29 अप्रैल को वोट डाले जायेंगे। राजस्थान में 25 संसदीय निर्वाचन क्षेत्र है जिनमें से 13 निर्वाचन क्षेत्रों में चौथे चरण में 29 अप्रैल को वोट डाले जायेंगे और 12 संसदीय क्षेत्रों में 5वें चरण में 6 मई को वोट डाले जायेंगे।

चौथे चरण में 13 लोकसभा सीटों के लिए 115 उम्मीदवार चुनाव मैदान में होंगे।

उपलब्ध कराये गए डाटा के अऩुसार चौथे चरण में मतदाताओं की कुल संख्या 25776993 है। इसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 13300801, महिला मतदाताओं की संख्या 12476052 तथा 140 थर्ड जेंडर मतदाता हैं।

चौथे चरण में चुनाव सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए 28182 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।

http://164.100.117.97/WriteReadData/userfiles/image/image001J1QT.png

संसदीय निर्वाचन क्षेत्रें के अनुसार चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों की संख्या *

क्रम संख्या संसदीय निर्वाचन क्षेत्र का नाम उम्मीदवारों की संख्या
1. टोंक- सवाई माधोपुर 8
2. अजमेर 7
3. पाली 8
4. जोधपुर 10
5. बाड़मेर 7
6. जालोर 15
7. उदयपुर 9
8. बांसवाड़ा 5
9. चित्तौड़गढ़ 10
10. राजसमंद 10
11. भीलवाड़ा 4
12. कोटा 15
13. झालावार-बारां 7
कुल 115

दलीय उम्मीदवारों की संख्या*

दल का नाम उम्मीदवारों की संख्या
भारतीय जनता पार्टी 13
भारतीय राष्ट्रीय काग्रेंस 13
बहुजन समाज पार्टी 10
इंडियन पिपुल्स ग्रीन पार्टी 2
अम्बेडकराइट पार्टी ऑफ इंडिया 7
राष्ट्रीय क्रांति पार्टी 1
शिवसेना 4
स्वतंत्र 43
इंडियन इंदिरा कांग्रेस (आर) 1
प्राउटिस्ट सर्व समाज 2
भारतीय ट्राइबल पार्टी 4
बहुजन मुक्ति पार्टी 3
राष्ट्रीय राष्ट्रवादी पार्टी 1
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी 2
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी-लेनिनवादी ) रेड स्टार 1
भारतीय मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (यूनाइटेड) 1
सत्य बहुमत पार्टी 2
राइट टू रिकॉल पार्टी 2
राष्ट्रीय क्रांतिकारी समाजवादी पार्टी 1
आरक्षण विरोधी पार्टी 1
भारतीय किसान पार्टी 1
कुल – 115

Text Box: Interesting Facts-Phase IV v Total 104 Pink Boothshave been set up in this Phase. v Bhilwara PC has the Minimum number of Candidates, which is 4.v Kota and Jalore have the Maximum number of candidates, which is 15 each.v Barmer-Jaisalmer is the Second largest PC area wise in the countryv Jalore has the least number of voters in the state which is 17,20,026

*स्रोत ईसीआई वेबसाइट

Related posts

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More