14.8 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

हैदराबाद में आज पंजाब से भिड़ेगी हैदराबाद की टीम, लक्ष्य अंतिम चार में जाने का

खेल समाचार

हैदराबाद : सनराइजर्स हैदराबाद की टीम आज यहां राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण के एक मैच में किंग्स इलेवन पंजाब से भिड़ेगी। हैदराबाद को अपने पिछले मैच में जयपुर में राजस्थान रॉयल्स के हाथों सात विकेट से शिकस्त झेलनी पड़ी है।

वहीं, दूसरी तरफ पंजाब को अपने पिछले मुकाबलों में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के हाथों 17 रनों से हार का सामना करना पड़ा है। बेंगलोर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब के सामने जीत के लिए 203 रनों का लक्ष्य रखा लेकिन इसके जवाब में पंजाब की टीम सात विकेट पर 185 रन ही बना सकी।

दोनों टीमों के आईपीएल के 12वें संस्करण में इस समय 11-11 मैचों में 10-10 अंक हैं। लेकिन रन रेट के आधार पर पंजाब की टीम हैदराबाद से नीचे पांचवें नंबर पर है।

दोनों टीमों के लिए यह मैच करो या मरो जैसा है। जो टीम इस मैच में जीतेगी उसकी प्लेऑफ में पहुंचने की संभावना बढ़ जाएगी और जो हारेगी उसके लिए आगे की राह कठिन हो जाएगी। हालांकि इस मैच में जीतने वाली टीम को अभी आगे अपने सभी मैच जीतने होंगे, तभी वह प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर सकती है।

टीमें (संभावित) :

हैदराबाद : केन विलियम्सन (कप्तान) भुवनेश्वर कुमार, डेविड वार्नर, अभिषेक शर्मा, जॉनी बेयरस्टो, खलील अहमद, रिकी भुई, बासिल थम्पी, श्रीवत्स गोस्वामी, मार्टिन गुप्टिल, दीपक हुड्डा, सिद्धार्थ कौल, मोहम्मद नबी, शहबाज नदीम, टी. नटराजन, मनीष पांडे, यूसुफ पठान, राशिद खान, रिद्धिमान साहा, संदीप शर्मा, विजय शंकर, शाकिब अल हसन और बिली स्टानलेक।

पंजाब : रविचंद्रन अश्विन (कप्तान), लोकेश राहुल, क्रिस गेल, एंड्रयू टाई, मयंक अग्रवाल, अंकित राजपूत, मुजीब उर रहमान, करुण नायर, डेविड मिलर, मोइसिस हेनरिक्स, निकोलस पूरन, वरुण चक्रवर्ती, सैम कुरेन, मोहम्मद शमी, सरफराज खान, हरडस विजोएन, अर्शदीप सिंह, दर्शन नालकंडे, प्रभसिमरन सिंह, अग्निवेश अयाची, हरप्रीत बराड़ और मुरुगन अश्विन।

Related posts

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More