देहरादून: मुख्यमंत्री हरीश रावत ने होर्रावाला, सहसपुर देहरादून में तिलवाड़ी-होर्रावाला मोटर मार्ग लागत 256.10 लाख रू. व सेतु लागत 498.08 लाख रू. का लोकार्पण किया।
मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि राज्य सरकार गरीबों, दलितों एवं पिछडों की बेहतरी के लिये निरन्तर कार्य कर रही है और आगे भी करती रहेगी। राज्य सरकार ने निश्चय किया है कि सरकार हमेशा गरीब जनता के साथ खड़ी रहेगी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा विधवा, विकलांग एवं वृद्धा पेंशन को 400 रूपये से बढ़ा कर 800 रूपये कर दिया गया है। हमने जिलाधिकारियों को आदेश दिया है कि तीन महीने के अंदर जनता को पैसा मिल जाना चाहिये। साथ ही, कलाकार, पादरी, मौलवी और पंडित सहित किसानों को भी पेंशन दी जा रही है।
मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि राज्य सरकार बच्चों के भविष्य के लिये काम रही है। अशक्त व विकलांग लोगों के साथ ही बौने लोगों को भी राज्य सरकार द्वारा मदद दी जा रही है साथ ही राज्य सरकार ने लड़की के जन्म पर कन्याधन, पढ़ाने के लिये गौरा देवी कन्याधन योजना, विधवा ओैर गरीब की लड़की की शादी के लिये 50000 रू0 की योजना एवं गर्भवती महिलाओं के लिये पोष्टिक अनाज सहित मेरे बुजुर्ग मेरे तीर्थ योजना के अंतर्गत तीर्थ स्थलों की निशुल्क यात्रा की योजना शुरू की है। मुख्यमंत्री श्री रावत को होर्रावाला की जनता ने 24 सूत्रीय मांगपत्र सौंपा जिसपर उन्होंने उनकी कम से कम 10-12 मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया।
कार्यक्रम में क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों सहित भारी संख्या में जनता उपस्थित थी।