साल 2017 में फिल्म टाइगर जिंदा है से सलमान खान और कैटरीना कैफ की जोड़ी एक बार फिर साथ आई तो इसने बॉक्स ऑफिस पर कमाल ही कर दिया. ऐसे में अब खबर है कि सलमान और कैटरीना की जोड़ी एक बार डायरेक्टर अली अब्बास जफ़र के साथ मिलकर धमाल कर सकती हैं. इस हिट फ्रंचाइजी के मेकर्स ने इसकी तीसरी फिल्म की तैयारी शुरू कर दी है. जिसमें ये सुपरहिट तिकड़ी साथ दिखाई देगी.
दरअसल इस फ्रंचाइजी की पहली फिल्म एक था टाइगर को कबीर खान ने डायरेक्ट किया था. जबकि दूसरे पार्ट को अली अब्बास जफ़र ने. इस फिल्म ने तो बॉक्स ऑफिस के कई रिकॉर्ड धराशाई कर डाले. इसलिए मेकर्स इसके तीसरे पार्ट के लिए भी इन तीनों को एक बार साथ फिर साथ लाना चाहते हैं.
वैसे टाइगर 3 से पहले इसकी तिकड़ी का दम फिल्म भारत में भी साथ दिखाई देगा. भारत की आजादी से लेकर मौजूदा दौर तक की कहानी दिखाने चले अली अब्बास जफ़र की इस फिल्म में सलमान के कई अलग-अलग अवतार दिखाई देंगे. तो वहीं कैटरीना भी सलमान के अपोसिट एक दमदार रोल में नजर आएंगी.
हाल ही में फिल्म भारत के ट्रेलर संग कई गाने भी मेकर्स रिलीज कर चुके हैं. जिन्हें लोगों से काफी अच्छा रिस्पांस मिल रहा हैं. फिल्म सलमान और कैटरीना संग दिशा दिशा पटानी और सुनील ग्रोवर भी नजर आयेंगे. ये फिल्म 5 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.