एक रूसी विमान ने आग लगने के कारण मॉस्को हवाई अड्डे पर इमर्जेंसी लैंडिंग की है. रूस की सरकारी मीडिया के मुताबिक़ विमान में आग लग गई थी. इस बारे में अभी अधिक जानकारी का इंतज़ार है. सोशल मीडिया पर आ रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि यात्रियों को विमान के आपातकाल द्वार से निकाला जा रहा है.
एक अन्य वीडियो में देखा जा सकता है विमान लैंड कर रहा है और उससे काला धुंआ उठ रहा है. शुरुआती रिपोर्ट्स के मुताबिक़ सभी 78 यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया लेकिन इस प्रक्रिया में कई लोग घायल हो गए. कथित तौर पर ये एक सुखोई सुपरजेट-100 विमान है जो मॉस्को के शेरेमेत्येवो हवाई अड्डे से मरमांस्क जा रहा था. source: bbc.com/hindi