देहरादून: खेल एवं वन मंत्री उत्तराखण्ड सरकार दिनेश अग्रवाल द्वारा धर्मपुर विधानसभा क्षेत्रान्तर्गत कारगी में लो.नि.वि द्वारा लगभग 60 लाख रू0 की धनराशि से आन्तरिक सड़कों/पुलियों व नालियों के स्वीकृत कार्यों के अन्तर्गत आज विद्या विहार फेज तीन में लगभग 16 लाख रू0 की धनराशि से होने वाले सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास किया।
इस अवसर पर मा0 मंत्री ने सर्वप्रथम विद्या विहार वासियों की समस्या सुनी क्षेत्रवासियों ने मा0 मंत्री को अवगत कराया तथा क्षेत्र में सीवर लाइन बिछाने तथा नालियां बनवाने का अनुरोध किया, जिस पर मा0 मंत्री ने सीवर लाइन बिछाने हेतु जलनिगम के अधिकारियों को सर्वे कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दूरभाष पर दिये, तथा क्षेत्र में नाली निर्माण हेतु आंगणन कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश लो.नि.वि के अधिकारियों को दिये। उन्होने कहा कि विकास एक निरन्तर चलने वाली प्रक्रिया है, जिसे आगे बढाना सभी जनप्रतिनिधियों एवं लोक सेवकों का कर्तव्य है। उन्होने क्षेत्र के लोगो से अपेक्षा करते हुए कहा कि यदि क्षेत्र में किसी प्रकार की कोई समस्या है तो वे सीधे उनसे संवाद करें, प्रत्येक जायज समस्या का समाधान किया जायेगा। उन्होने लो.नि.वि के अधिकारियों को निर्देश दिये कि क्षेत्र की अन्य सड़कें जो क्षतिग्रस्त है का भी निरीक्षण कर आंगणन रिपोर्ट प्रस्तुत करें। उन्होने क्षेत्रवासियों को आश्वस्त किया जिन सड़कों पर मरम्मत कार्य होना है, वह जल्द कराया जायेगा। उन्होने कहा कि क्षेत्र की लौ वोल्टेज की समस्या को देखते हुए क्षेत्र में बिजली घर स्वीकृत करवाया गया है जिसके निर्माण हेतु भूमि की आवश्यकता है, इस हेतु महन्त श्री दरबार साहिब को जनहित में भूमि उपलब्ध कराने का अनुरोध किया गया है। भूमि उपलब्ध होने पर बिजली घर का निर्माण कार्य शुरू हो जायेगा। उन्होने कार्यक्रम उपस्थित महिलाओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मातृशक्ति सबसे बड़ी ताकत है जिससे हमें प्ररेणा लेनी चाहिए जो इतनी कठिनाईयां सहने के बाद भी सदैव अपने घर को सवांरने का प्रयास करती है। इसी प्रकार हम सभी को उनके जीवन से प्रेरणा लेते हुए सदैव अपने क्षेत्र, राज्य व राष्ट्रहित में कार्य करने चाहिए।