लखनऊ: ओ0पी0 सिंह, पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 द्वारा दिनांक 24-05-2019 को अपराध शाखा अपराध अनुसंधान विभाग, उ0प्र0(सीबीसीआईडी) विकल्प खण्ड-2, गोमतीनगर, लखनऊ के सभागार में अपराध शाखा, अपराध अनुसंधान विभाग, उ0प्र0 के अभिलेखों के डिजिटलीकरण से सम्बन्धित साफ्टवेयर ‘‘स्मार्ट मैनेजमेन्ट सिस्टम (SMS)’’ का उद्घाटन किया गया तथा सीबीसीआईडी के रिकार्ड रूम तथा सर्वर रूम का भी निरीक्षण किया गया।
इस साफ्टवेयर में अपराध शाखा, अपराध अनुसंधान विभाग, उ0प्र0 (सीबीसीआईडी) द्वारा वर्ष 1990 से अब तक की गयी विवेचनाओं से सम्बन्धित सभी अभिलेखों का डिजिटाइजेशन किया गया है। जो PDF Format में उपलब्ध है। ‘‘स्मार्ट मैंनेजमेन्ट सिस्टम (SMS)’’ साफ्टवेयर के माध्यम से अपराध शाखा, अपराध अनुसंधान विभाग उ0प्र0 (सीबीसीआईडी) मुख्यालय द्वारा इसके सभी खण्डों (आगरा, बरेली, सी0आई0एस0, गोरखपुर, कानपुर, लखनऊ, मेरठ, महिला सहायता प्रकोष्ठ, प्रयागराज एवं वाराणसी) में प्रचलित विवेचनाओं की गुणवत्ता में और अधिक सुधार हेतु उनकी आॅनलाइन माॅनीटरिंग भी की जा सकेगी।
पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 द्वारा अपने सम्बोधन में सीबीसीआईडी की इस उपलब्धि के लिये श्री वीरेन्द्र कुमार पुलिस महानिदेशक, सीबीसीआईडी के प्रयासों की सराहना की गयी तथा उद्घाटन समारोह में उपस्थित अन्य जाॅच एजेसिंयों के अधिकारीगण को इसी प्रकार की कार्ययोजना को उनकी शाखाओं में प्रचलित किये जाने हेतु बल दिया।
इस अवसर पर पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 के अतिरिक्त श्री वीरेन्द्र कुमार, पुलिस महानिदेशक, अपराध शाखा, अपराध अनुसंधान विभाग, उ0प्र0(सीबीसीआईडी), श्री आदित्य मिश्र, अपर पुलिस महानिदेशक, अपराध शाखा अपराध अनुसंधान विभाग, उ0प्र0 (सीबीसीआईडी), श्री सतीश कुमार माथुर, अपर पुलिस महानिदेशक, अपराध शाखा, अपराध अनुसंधान विभाग, उ0प्र0, श्री चन्द्र प्रकाश, अपर पुलिस महानिदेशक, कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग, श्रीमती रेणुका मिश्र, अपर पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड, श्री विजय कुमार मौर्य, अपर पुलिस महानिदेशक, लाॅजिस्टिक, डा0 अंजू गुप्ता, अपर पुलिस महानिदेशक, वूमन पावर लाइन 1090, श्री ब्रज भूषण, अपर पुलिस महानिदेशक, सतर्कता अधिष्ठान, श्री राजीव कृष्ण, अपर पुलिस महानिदेशक, लखनऊ जोन, श्री आशुतोष पाण्डेय, अपर पुलिस महानिदेशक, तकनीकी सेवायें, श्री विनोद कुमार सिंह, अपर पुलिस महानिदेशक, पीएसी, श्री डी0के0 ठाकुर, अपर पुलिस महानिदेशक, यूपी-100 तथा अपराध शाखा अपराध अनुसंधान विभाग में नियुक्त पुलिस उपमहानिरीक्षक, सभी राजपत्रित अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।