प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोक सभा चुनाव जीतने के बाद अपने पहले संबोधन में कहा था कि अब देश में सिर्फ दो ही जातियां रह गई हैं एक गरीब और दूसरा अमीर और इस अमीर की ही अब जिम्मेदारी बनती है कि वे समाज में पीछे छूट गए लोगों को आगे बढ़ाएं। प्रधान मंत्री के इसी मंत्र को अमल करते हुए लखनऊ में आज खटीक यूनियन ऑफ नेशन कन सेवा समिति ने प्रतिभा सम्मान और सामाजिक परिचय सम्मेलन का आयोजन किया गया । सम्मेलन में वर्ष 2019 में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट में उत्तीर्ण करने वाले उत्तीर्ण होने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया तथा समाज के कमजोर तबके के 22 मेधावी छात्र छात्राओं को पढ़ाई आगे जारी करने के लिये एक साल की स्कूल फीस के रूप 1,30,000 एक लाख तीस हजार की धनराशि दी गई दी गयी । पुरस्कार वितरण सभी बोर्ड के बच्चे शामिल थे ।
कार्यक्रम में उपस्थित नागपुर से आय वैज्ञानिक डॉक्टर श्री आर के सोनकर ने अपने संबोधन में कहा कि समाज के सक्षम लोग आगे आय और कमजोर तबकों के बच्चो को शिक्षित करने में सहयोग करे ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉक्टर श्री सत्येंद्र सोनकर ने अपने संबोधन में कहा कि जिन बच्चो को आज सम्मानित किया गया है वो अब अपने लक्ष्य को निर्धारित करते हुए आगे बढ़े।
ऑस्कर से सम्मानित डॉक्यूमेंट्री फ़िल्म स्माइल पिंकी के मुख्य कैरेक्टर सुश्री पिंकी सोनकर को समिति ने सममन्नित किया । इस मौके पर कार्यक्रम में आयी समाज सेवी श्रीमती अर्चन सोनकर ने पिंकी की पढ़ाई लिखाई जिम्मा उठाने की घोषदा की ।
गोरखपुर से आय समाज सेवी रविंदर सोनकर ने कार्यक्रम के दौरान कहा कि आज समाज में गरीबो की लड़कियों की शादी करने की एक बड़ी समस्या है । इस मौके पर उन्होंने 4 जोड़ो की शादी के लिये कन सेवा समिति को एक लाख से अधिक की धनराषि प्रदान की ।
कार्यक्रम में छोटे बच्चो ने सांस्कृतिक प्रस्तुति दी और लोक गीत बिरह पार्टी के मुखिया अशोक सोनकर गायक कलाकार ने भी अपनी मनमोहक प्रस्तुति दी ।
कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये आशीष सोनकर , शक्ति सोनकर, राकेश सोनकर, गुंजन सोनकर, रानी सोनकर,अशोक सोनकर,प्रदीप,डॉक्टर प्रदीप , डॉक्टर संजय , के साथ कई अन्य पदाधिकारी ने अपनी भूमिका अदा की।