मुंबई: बॉलीवुड की बोल्ड अभिनेत्री मल्लिका शेहरावत वेबसीरीज में कदम रख रही है। मल्लिका शेहरावत काफी समय से लाइमलाइट से दूर है। वह ऑल्ट बालाजी की चर्चित हॉरर वेब सीरीज बू सबकी फटेगी से दर्शकों के बीच वापसी करने जा रही हैं। यह एक हॉरर कॉमेडी वेब सीरीज होगी जिसमें मल्लिका शेहरावत लीड कास्ट में से एक होंगी। कहा जा रहा है कि इस वेबसीरीज में वह एक बोल्ड भूतनी का किरदार निभाते नजर आ सकती हैं। एकता कपूर निर्मित इस वेबसीरीज में तुषार कपूर की मुख्य भूमिका है। पिछले कुछ वक्त से एकता कपूर, मल्लिका शेहरावत और तुषार कपूर तीनों ही इस आने वाली वेब सीरीज के प्रमोशन में लगे हुए हैं।