नई दिल्ली: केंद्रीय गृहमंत्री श्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि डॉ. बीआर अंबेडकर आधुनिक भारत के निर्माता थे और श्रम क्षेत्र में उनके द्वारा शुरू की गईं पहलें आज भी प्रासंगिक हैं। श्रम एवं रोजगार मंत्रालय द्वारा डॉ. अंबेडकर को उनके 125वें जयंती वर्ष और 60वें महापरिनिर्वाण दिवस के मौके पर श्रद्धांजलि देने के लिए आज आयोजित एक कार्यक्रम में राजनाथ सिंह ने कहा कि रिजर्व बैंक, वित्त आयोग, कर्मचारी भविष्य निधि और कर्मचारी राज्य बीमा निगम की अवधारणा डॉ. अंबेडकर की देन है, क्योंकि उन्हें पूंजी और श्रम दोनों के महत्व का अहसास था।श्री राजनाथ सिंह ने कहा कि किसी भी देश में, जहां आर्थिक प्रणाली में पूंजी महत्वपूर्ण हैं वहीं श्रम का भी महत्व है। डॉ. अंबेडकर इस सच्चाई को समझते थे और उन्होंने पूंजी वितरण के लिए संस्थाओं के निर्माण के साथ-साथ प्रभावशाली श्रम सुधारों की खातिर अपने सर्वश्रेष्ठ प्रयास किए।
केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि मौजूदा सरकार डॉ. अंबेडकर के सपनों को पूरा करने के लिए अपना उत्तम प्रयास कर रही है और प्रधानमंत्री जनधन योजना, श्रमेव जयते, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना जैसी योजनाएं इस दिशा में उठाए गए कदम हैं।