लखनऊ: उत्तर प्रदेश के ग्राम्य विकास राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) तथा चिकित्सा एवं स्वास्थ्य राज्यमंत्री डा0 महेन्द्र सिंह ने आज गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी ग्राम्य विकास विभाग के प्रथम व द्वितीय श्रेणी के 15 अधिकारियों को उनकी मनचाही जगह पर तैनाती के लिए पत्र सौंपा। उन्होंने कहा कि इन अधिकारियों का स्थानान्तरण परफार्मेन्स के आधार पर पूरी पारदर्शिता के साथ किया गया है। उन्होंने कहा कि ये अधिकारी अपने तैनाती स्थल पर तत्काल पहुंचकर विभागीय कार्य शुरू करेंगे और तीन महीने के बाद इनके कार्यों की पुनः समीक्षा होगी।
उ0प्र0 ग्राम सड़क विकास अभिकरण के सभागार में विभिन्न जनपदों से बुलाये गये अधिकारियों को स्थानान्तरण पत्र सौंपते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रेरणा से ग्राम्य विकास विभाग के अधिकारियों ने सराहनीय कार्य किया है, जिसके फलस्वरूप ग्राम्य विकास विभाग पूरे देश में प्रथम स्थान पर बना हुआ है। अधिकारियों द्वारा बेहतर कार्य करने के कारण उनको उनकी इच्छा के अनुसार विभिन्न जनपदों में तैनाती दी गयी है। इस स्थानान्तरण प्रक्रिया में पूरी पारदर्शिता, शुचिता तथा पवित्रता बरती गयी है। मनचाही पोस्टिंग से अधिकारियों का मनोबल बढ़ेगा और कार्य क्षमता में वृद्धि भी होगी।
जिन अधिकारियों का आज उनकी इच्छा के अनुसार मनचाही जगह स्थानान्तरण किया गया है उनमें श्री बलराम कुमार जिला विकास अधिकारी शामिली को परियोजना निदेशक डी0आर0डी0ए0 मथुरा, श्री लालजी यादव पी0डी0 फर्रूखाबाद को उपायुक्त स्वतः रोजगार फतेहपुर, श्री राजेश कुमार पी0डी0 श्रावस्ती को डी0डी0ओ0 बिजनौर, श्री रामायण सिंह यादव डी0सी0 श्रम रोजगार कासगंज को पी0डी0 डी0आर0डी0ए0 कासगंज, श्री दिनेश कुमार यादव डी0सी0 स्वतः रोजगार गोण्डा को पी0डी0 डी0आर0डी0ए0 कानपुर देहात बनाया गया है।
इसी प्रकार श्री अशोक कुमार मौर्य डी0सी0 श्रम रोजगार, बिजनौर को डी0डी0ओ0 प्रयागराज, श्री करूणापति मिश्र डी0सी0 स्वतः रोजगार सोनभद्र को डी0डी0ओ0 औरैया, श्री बाल गोविन्द शुक्ला डी0सी0 स्वतः रोजगार महोबा को पी0डी0 डी0आर0डी0ए0 वाराणसी, श्री राजमणि वर्मा डी0सी0 श्रम रोजगार लखनऊ को पी0डी0 डी0आर0डी0ए0 फर्रूखाबाद, श्री रामसिंह डी0सी0 स्वतः रोजगार बलिया को पी0डी0 डी0आर0डी0ए0 गोरखपुर, श्री अरूण कुमार उपाध्याय डी0सी0 स्वतः रोजगार अमरोहा को डी0डी0ओ0 मुजफ्फरनगर स्थानान्तरित किया गया है।
इसके अलावा श्री तेजभान सिंह डी0सी0 श्रम रोजगार प्रयागराज को डी0सी0 श्रम रोजगार सोनभद्र, श्री महेन्द्र कुमार पाण्डेय डी0सी0 स्वतः रोजगार को डी0सी0 श्रम रोजगार लखनऊ, श्री सुनील कुमार तिवारी डी0सी0 श्रम रोजगार भदोही को डी0सी0 स्वतः रोजगार बाराबंकी तथा श्री राजकुमार लोधी डी0सी0 श्रम रोजगार झांसी को डी0सी0 स्वतः रोजगार आगरा बनाया गया है।
इस अवसर पर प्रमुख सचिव ग्राम्य विकास श्री अनुराग श्रीवास्तव ने कहा है कि यह स्थानान्तरण अधिकारियों को उनके कार्य के आधार पर किया गया है। स्थानान्तरण नीति से अच्छादित अधिकारियों को परफार्मेन्स इंटिकेटर तैयार किया गया था। इस आधार पर उनके पसन्द के जनपदों में तैनाती दी गयी है।