नई दिल्ली: तमिलनाडु में बाढ की स्थिति की समीक्षा के लिए आज कैबिनेट सचिव श्री प्रदीप कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन समिति की बैठक हुई। कैबिनेट सचिव ने बाढ़ की स्थिति एवं तमिलनाडु सरकार के राहत और बचाव कार्यों समेत केंद्र सरकार द्वारा मुहैया सहायता की विस्तृत समीक्षा की। चेन्नई में कल से भारी वर्षा नहीं हुई है एवं बाढ़ का पानी कम हो रहा है। भारत सरकार की ओर से भेजे गए एनडीआरएफ और सैन्य बल 28000 से अधिक लोगों को बचा चुके हैं। बचाव की आवश्यकता कम हो जाने के कारण, एनडीआरएफ की 50 टीमें एवं सेना के 13 कॉलम बचाव के बजाय अब राहत संबंधी कार्यों में लगा दिए गए हैं। सड़क सम्पर्क बहाल कर दिया गया है। शहर की बस सेवा कार्य कर रही है। शहर के 90 प्रतिशत क्षेत्र में बिजली की आपूर्ति बहाल की जा चुकी है। रेलवे की ओर से अंतःनगरीय एवं बाह्य क्षेत्रों तक जाने वाली सेवाएं चलाई जा रही हैं। सोमवार से सामान्य सेवाएं शुरू होने की उम्मीद है। चेन्नई एयरपोर्ट की बहाली का कार्य जारी है और एक दो दिन में पूरा कर लिया जाएगा। इस बीच आराकोनम के नौसैनिक हवाई अड्डे से नागरिक उड़ानें प्रारंभ कर दी गई हैं।
चूंकि दूरसंचार सेवाएं पूरे तौर पर शुरू नहीं हुई हैं, कैबिनेट सचिव ने उनकी जल्द से जल्द बहाली हेतु आवश्यक कदम उठाने के आदेश दे दिए हैं। तमिलनाडु सरकार मामले के समाधान के लिए आज दूरसंचार सेवाएं मुहैया कराने वाले ऑपरेटरों के साथ बैठक करेगी। पीओएल उत्पादों की उपलब्धता के लिए, पेट्रोलियम मंत्रालय की ओर से कदम उठाए जाएंगे।
खाद्य प्रसंस्करण मंत्रालय द्वारा मुहैया कराए गए शुष्क तैयार-भोजन के सात ट्रक पहले ही चेन्नई पहुंच चुके हैं एवं 20 रास्ते में हैं। रेलवे ने पीने के पानी की 2 लाख बोतलों की आपूर्ति की है, दो लाख और बोतलें भी दी जाएंगी। राहत सामग्री से भरे तीन नौसैनिक जहाज तमिलनाडु पहुंच चुके हैं।
तमिलनाडु के मुख्य सचिव ने सूचना दी है कि बीमारियां एवं महामारी फैलने से रोकने के लिए एक वृहत सफाई अभियान शुरू किया गया है। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय तमिलनाडु में हालात के आकलन एवं मदद के लिए एक उच्च स्तरीय टीम भेजेगा। इस पर सहमति बनी कि बाढ़ के बाद निर्मित हालातों में करने व न-करने संबंधी बातों के एनडीएमए द्वारा तैयार खाके को लोगों को शिक्षित करने के लिए खूब प्रचारित किया जाए। एनडीएमए ने यह सलाह भी दी कि भविष्य में बचाव एवं तैयारी के लिहाज से तमिलनाडु सरकार को बाढ़ से सबसे ज़्यादा प्रभावित होने की संभावना वाले क्षेत्रों को चिह्नित करने के कदम उठाने चाहिए।
तमिलनाडु सरकार के मुख्य सचिव ने चेन्नई की सर्वकालिक बुरी विपदा से निपटने हेतु संकटकालीन बचाव एवं आवश्यक मदद मुहैया कराने के लिए भारत सरकार को धन्यवाद दिया।
बैठक में राहत एवं बचाव कार्य से जुड़े सभी संबंधित मंत्रालय एवं एजेंसियों जैसे एनडीएमए, एकीकृत मुख्यालय, वायुसेना, गृह, ऊर्जा, रेलवे, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, पेट्रोलियम, खाद्य प्रसंस्करण मंत्रालयों के प्रतिनिधि शामिल हुए। इसके अलावा तमिलनाडु के प्रधान स्थानिक आयुक्त भी बैठक में उपस्थित थे। बैठक में वीडियो कॉंफ्रेंस के माध्यम से तमिलनाडु के मुख्य सचिव, राहत आयुक्त, गृह सचिव एवं हालात से निपटने से जुड़े अन्य अधिकारियों ने भी हिस्सा लिया।