30 जून को टीम इंडिया विश्व कप की मेजबान टीम इंग्लैंड के खिलाफ मैदान में उतरेगी और इस मैच में टीम इंडिया नई जर्सी में नजर आएगी। इस नई जर्सी के तस्वीर बीसीसीआई ने अपने ट्वीटर अकांउट पर शेयर की है। विश्व कप में टिम इंडिया का प्रदर्शन बहुत ही शानदार रहा है और टीम अभी तक विश्व कप में अभी तक एक भी मैच नहीं हारी है।
मैच से पहले टीम के नई जर्सी के रंग को देश में सियासत गरमा गई है। भारतीय टीम से पहले विश्व कप के कई मैचों में दूसरी टीमों की जर्सी का रंग भी बदला जा चुका है। भारतीय को सेमीफाइनल में प्रवेश करने के लिए सिर्फ एक मैच जीतन है और इसके बाद वह अंतिम चार में जगह बना लेगी।
आईसीसी ने कहा BCCI को रंग के कई विकल्प दिए गए थे और उन्होंने वही चुना जो उन्हें जर्सी के रंग के साथ बेहतर लगा यह इसलिए करना पड़ा क्योंकि इंग्लैंड की टीम भी भारत की तरह नीले रंग का ही जर्सी पहनती है, यह डिजाइन भारत की पुरानी टी20 जर्सी से लिया है।