लखनऊः उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य के नेतृत्व व निर्देशन में उ0प्र0 में सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है। राज्य सरकार के कतिपय विभागों के अन्तर्गत भवनों के निर्माण तथा उनके अनुरक्षण का दायित्व भी इसी विभाग के उपर है। उ0प्र0 से गुजरने वाले ऐसे राष्ट्रीय मार्ग जो राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अन्तर्गत नहीं हैं के रख-रखाव का कार्य भी लोक निर्माण विभाग द्वारा किया जा रहा है। लोक निर्माण विभाग द्वारा ग्रामीण अंचलों में सम्पर्क मार्गों का निर्माण तथा सुधार, अन्य जिला मार्ग, मुख्य जिला मार्ग तथा राज्य मार्गों के चैड़ीकरण एवं सुधार, ग्रामीण अंचलों में पुलों का निर्माण एवं मुख्य मार्गों पर संकरे तथा जर्जर पुलों के पुननिर्माण कार्य प्राथमिकता के आधार पर सम्पादित किये जा रहे हैं।
प्रमुख अभियन्ता, लोक निर्माण विभाग व विभागाध्यक्ष श्री वी0के0 सिंह ने बताया कि प्रतिभा, शिक्षा एवं विकास का समावेश करते हुए प्रदेश में पहली बार छात्रों को सम्मानित एवं प्रोत्साहित करने हेतु हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट के मेधावी छात्रों के निवास स्थल हेतु मार्ग का निर्माण/मरम्मत कर डा0 ए0पी0जी0 अब्दुल कलाम गौरव पथ के रूप में विकसित किये जाने की अभिनव योजना संचालित की जा रही है।
मुख्य अभियन्ता, लोक निर्माण विभाग, श्री पी0के0 कटियार के मुताबिक वर्ष 2017 के 24 मेधावी छात्रों के निवास स्थलों तक मार्ग निर्माण/मरम्मत का कार्य रू0 07 करोड़ की धनराशि से पूरा किया जा चुका है तथा वर्ष 2018 में 89 मेघावी छात्रों के निवास स्थलों के मार्ग निर्माण/मरम्मत कार्य हेतु रूपये 23.17 करोड़ की स्वीकृतियां निर्गत की गयीं, जिसमें से लगभग सभी कार्य पूर्ण हो गये हैं। इस योजना के क्रियान्वयन से जहां ग्रामीण क्षेत्रों में आवागमन की अच्छी सुविधा सुलभ होगी, वहीं छात्रों का मनोबल भी बढ़ेगा जो आगे चलकर देश व समाज के विकास में अपना योगदान दे सकेंगे।