चेक गणराज्य की कैरोलिना प्ल्सिकोवा, यूक्रेन की इलिना स्वितोलिना ने साल के तीसरे ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट विंबलडन के महिला एकल वर्ग के चौथे दौर में प्रवेश किया। स्पेन के रॉबर्ट बॉतिस्ता अगुट ने भी पुरुष एकल वर्ग के चौथे दौर में प्रवेश कर लिया है।
प्ल्सिकोवा ने तीसरे दौर में चीनी ताइपे की सु वेई हेसेह को 6-3, 2-6, 6-4 से मात देकर चौथे दौर में प्रवेश किया।
स्वितोलिना ने ग्रीस की मारिया साकारी को 6-3, 6-7 (1-7), 6-2 से हराकर अपना विजय क्रम जारी रखा।
पुरुष एकल वर्ग में रॉबर्ट बॉतिस्ता अगुट ने रूस के कारेन खाचानोव को 6-3, 7-6 (7-3), 6-1 से परास्त कर चौथे दौर में कदम रखा।